indian legend bowler Anil Kumble believes youngster Dewald Brevis will be the future star for CSK | IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को मिल गया फ्यूचर स्टार! इस ‘सिक्स हिटर’ से इंप्रेस भारत का महान बॉलर

admin

indian legend bowler Anil Kumble believes youngster Dewald Brevis will be the future star for CSK | IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को मिल गया फ्यूचर स्टार! इस 'सिक्स हिटर' से इंप्रेस भारत का महान बॉलर



Anil Kumble Dewald Brevis: पूर्व भारतीय कोच और दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस भविष्य में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ CSK को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह CSK की घर में लगातार चौथी हार थी. हालांकि, फ्रेंचाइजी के लिए अपने पहले मैच में ब्रेविस ने 25 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल था. उनके इस योगदान से टीम 154 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई, जबकि बाकी बल्लेबाजी एक बार फिर विफल रही.
बीच IPL में मारी एंट्री
ब्रेविस को चोटिल गेंदबाज गुर्जपनीत सिंह की जगह टीम में शामिल किया गया है. कुंबले ने जियोहॉटस्टार पर कहा, ‘ब्रेविस की स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ खेलने की क्षमता शानदार रही. चेन्नई की पिच आसान नहीं होती – यहां गेंद कभी-कभी रुक कर आती है. लेकिन ब्रेविस पहले भी दक्षिण अफ्रीका में, प्रथम श्रेणी क्रिकेट और अंडर-19 मुकाबलों में अच्छा खेल चुके हैं, और वहीं से वे आईपीएल में आए हैं. उन्हें मूल टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन चोट के कारण मौका मिला. ब्रेविस के पास हर तरह के शॉट हैं. ऐसे युवा खिलाड़ियों के साथ मिलकर CSK एक नई युवा टीम बना सकती है. ब्रेविस लंबे समय तक टीम के लिए फायदेमंद खिलाड़ी बन सकते हैं.’
विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर ब्रेविस
21 साल के ब्रेविस ज्यादा अनुभवी नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की छाप छोड़ी है. लंबे-लंबे छक्के लगाने की उनकी क्षमता ने दिग्गजों की तारीफें बटोरी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करते हुए इस अफ्रीकी बल्लेबाज ने आक्रामक रूप ही दिखाया. उन्होंने कामिंदू मेंडिस के एक ओवर में हाथ खोलते हुए तीन छक्के जड़ दिए. आईपीएल में उनका डेब्यू मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए हुआ था. टी20 फॉर्मेट में इस युवा बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट लगभग 150 का है. वह 2000 रन पूरे करने के करीब हैं.
चेन्नई के टीम संयोजन पर भी बोले कुंबले
कुंबले ने चेन्नई सुपर किंग्स के टीम संयोजन पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे की जोड़ी को साथ में ओपनिंग करनी चाहिए थी, भले ही कॉनवे अभी फॉर्म में नहीं हैं. यही जोड़ी कुछ साल पहले CSK को चैंपियन बना चुकी है. रचिन रवींद्र में प्रतिभा है, लेकिन इस फॉर्मेट में वे थोड़े जल्दबाजी में लगते हैं. शायद नंबर तीन पर उन्हें ज्यादा अच्छा खेलने का मौका मिलता.’
उन्होंने आगे कहा, ‘शिवम दुबे को छोड़ दें तो मिडिल ऑर्डर में ताकत की कमी दिखी. अब ब्रेविस और म्हात्रे जैसे युवाओं को खेलने का मौका मिल रहा है, जो अच्छा संकेत है. लेकिन अब CSK को पथिराना से आगे सोचना शुरू करना चाहिए. नाथन एलिस जैसे अनुभवी गेंदबाज को एक ही मैच के बाद नहीं खिलाना समझ से बाहर है. अब जब सिर्फ पांच मैच बचे हैं, यह युवाओं को मौका देने और भविष्य की टीम तैयार करने का सही समय है.’



Source link