indian javelin star neeraj chopra to go to south africa for training ahead of 2025 season | Neeraj Chopra: 31 दिन इस देश में रहेंगे भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा, अचानक क्यों लिया ऐसा फैसला?

admin

indian javelin star neeraj chopra to go to south africa for training ahead of 2025 season | Neeraj Chopra: 31 दिन इस देश में रहेंगे भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा, अचानक क्यों लिया ऐसा फैसला?



Neeraj Chopra: दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट 26 साल के स्टार भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा नवंबर के अंत में साउथ अफ्रीका जाएंगे. स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा अगले साल होने वाली प्रतियोगिताओं की शुरुआती तैयारी शुरू करने की ट्रेनिंग के लिए इस महीने के अंत में साउथ अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम जायेंगे. नीरज आखिरी बार सितंबर में डायमंड लीग फाइनल में खेले थे. वह साउथ अफ्रीका के इस शहर में ट्रेनिंग के लिए 31 दिन रहेंगे. चोपड़ा की ट्रेनिंग का खर्चा खेल मंत्रालय उठाएगा.  
मंत्रालय ने जारी किया बयान
मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा, ‘वह अपनी ट्रेनिंग जल्दी शुरू करेंगे और 31 दिन के लिए पोटचेफस्ट्रूम में रहेंगे.’ इसके अनुसार, ‘नीरज की ट्रेनिंग का खर्च खेल मंत्रालय उठाएगा जिसमें उनके और उनके फिजियोथेरेपिस्ट के साउथ अफ्रीका में रहने के दौरान रहने, खाने-पीने और ट्रेनिंग का खर्च शामिल होगा.’ चोपड़ा ने पहले भी टोक्यो और पेरिस ओलंपिक से पहले कई बार पोटचेफस्ट्रूम में ट्रेनिंग की है. उन्होंने जनवरी 2020 में भी वहां एक टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था ,जो दुनिया भर में कोविड-19 महामारी फैलने से ठीक पहले हुई थी.
पूरे साल चोटों से जूझते रहे
चोपड़ा पूरे साल जांघ की मांसपेशियों की परेशानी से जूझते रहे, जिससे पेरिस ओलंपिक और डायमंड लीग फाइनल में उनका प्रदर्शन भी प्रभावित हुआ. उन्होंने सीजन के अंत में डॉक्टरों से परामर्श लेने की बात कही थी ताकि वह इस समस्या से निजात पाने के लिए सर्जरी कराने या नहीं कराने पर फैसला ले सकें. लेकिन 27 सितंबर को पीटीआई से बात करते हुए चोपड़ा ने चोट की चिंताओं को खारिज कर दिया था और कहा था कि वह अपनी तकनीक सुधारने की कोशिश करेंगे. 
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के तीन साल बाद पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले इस स्टार एथलीट ने कहा था, ‘यह चोटों से घिरा हुआ साल रहा, लेकिन अब चोट ठीक है. मैं नये सीजन के लिए पूरी तरह फिट रहूंगा.’ हाल में वह जर्मनी के कोच क्लॉस बार्टोनिट्ज से अलग हो गए, जिन्होंने पारिवारिक प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए स्टार भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी के साथ अपनी पांच साल की साझेदारी समाप्त कर दी.



Source link