indian hockey team winning start in paris olympics beat new zealand harmanpreet singh last goal ind vs nz | Paris Olympics 2024 : हॉकी में धमाकेदार शुरुआत, हरमनप्रीत के गोल से जीता भारत, न्यूजीलैंड को दी शिकस्त

admin

indian hockey team winning start in paris olympics beat new zealand harmanpreet singh last goal ind vs nz | Paris Olympics 2024 : हॉकी में धमाकेदार शुरुआत, हरमनप्रीत के गोल से जीता भारत, न्यूजीलैंड को दी शिकस्त



Paris Olympics 2024 Indian Hockey : भारत की हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में शानदार शुरुआत की है. अपने पहले मैच में भारतीय हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से रौंद डाला और जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने आखिरी मिनटों में गोल करके टीम को जीत तक पहुंचाया. मुकाबला शुरुआत से ही रोमांचक रहा, क्योंकि भारत ने कई पेनल्टी कॉर्नर गंवाए. सैम लेन ने न्यूजीलैंड के लिए गोल करने के बाद मनदीप सिंह ने भारत के लिए बराबरी का गोल किया. इसके बाद विवेक सागर प्रसाद ने भारत को बढ़त दिलाते हुए गोल दागा. न्यूजीलैंड के साइमन चाइल्ड ने टीम की वापसी कराते हुए बराबरी का गोल कर दिया. अब स्कोर 2-2 से बराबर हो गया. हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक से गोल करके भारत को 3-2 से आगे कर दिया. न्यूजीलैंड के पास यहां से वापसी का कोई मौका नहीं था.
पहले क्वार्टर में पिछड़ा भारत
इस मुकाबले में भारत के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई गोल रोके. पहला क्वार्टर न्यूजीलैंड के नाम रहा. न्यूजीलैंड टीम को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसको उन्होंने गोल में तब्दील कर दिया. न्यूजीलैंड टीम के लिए सैम लेन ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल किया. भारत को भी इस दौरान अच्छे मौके मिले, लेकिन भारतीय खिलाड़ी उनको गोल में तब्दील नहीं कर पाए. भारत को न्यूजीलैंड के डिफेंस ने काफी परेशान किया. भारत पहले क्वार्टर के अंत में न्यूजीलैंड से एक गोल से पिछड़ गया.
दूसरे क्वार्टर में भारत ने की बराबरी
हालांकि, दूसरे क्वार्टर के 7वें मिनट में भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला और मनदीप सिंह ने गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. दूसरा क्वार्टर भारत की वापसी के नाम रहा. तीसरे क्वार्टर में भी भारत का शानदार अटैक जारी रहा और विवेक सागर ने एक गोल करके अपनी टीम को 2-1 से लीड दिला दी. हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम इस गोल से संतुष्ट नहीं थी, लेकिन अंपायर रेफरल ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया. तीसरे क्वार्टर के अंतिम मिनटों में भारत ने न्यूजीलैंड को पेनाल्टी कॉर्नर का एक और मौका दे दिया. हालांकि, गोलकीपर श्रीजेश ने एक बार फिर काबिले तारीफ बचाव करते हुए भारत की लीड को कायम रखा.
चौथे क्वार्टर में भारत ने दर्ज कर ली जीत
चौथे और अंतिम क्वार्टर में भारत को शुरुआत में ही गोल करने के शानदार मौका मिले. जल्द ही इंडिया को पेनाल्टी कॉर्नर भी मिल गया, लेकिन न्यूजीलैंड ने सुखजीत के प्रयास के खिलाफ अच्छा बचाव दिया. इसके बाद न्यूजीलैंड ने इस क्वार्टर में साढ़े सात मिनट बाकी रहते हुए पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करके स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया. क्वार्टर खत्म होने से 2 मिनट 12 सेकंड पहले भारत को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसके चलते भारत के पास पेनाल्टी स्ट्रोक का मौका आया, जिसको हरमनप्रीत सिंह ने गोल में तब्दील करके भारत के लिए विजयी गोल दाग दिया और इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में जीत से आगाज किया
29 जुलाई को अगला मुकाबला
भारत अब अपना दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को अर्जेंटीना से खेलेगा. ग्रुप बी में टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड और अर्जेंटीना के अलावा आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम की टीमें भी हैं. भारत पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इस बार टीम मेडल के रंग को बदलना चाहेगी.



Source link