Indian Hockey team Goalkeeper PR Sreejesh nominated for World Games Athlete of the Year award award|हॉकी टीम को ओलंपिक ब्रॉन्ज जिताने वाले श्रीजेश की लगी चांदी, मिल सकता है बड़ा अवॉर्ड

admin

Share



नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम ने पिछले साल हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों में कमाल का प्रदर्शन किया. भारत ने लंबे वक्त के बाद ओलंपिक मेडल हासिल किया. कप्तान मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली ये टीम टोक्यों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही. टोक्यो ओलंपिक में टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश का प्रदर्शन भी कमाल का रहा. अब श्रीजेश को उनके खेल के लिए एक बड़ा सम्मान मिल सकता है.
श्रीजेश को मिल सकता है बड़ा अवॉर्ड  
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश प्रतिष्ठित विश्व खेल साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में बने हुए हैं. विजेता की घोषणा आनलाइन मतदान प्रक्रिया के बाद की जाएगी जो 10 जनवरी को शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगी. एफआईएच के 2021 के साल के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुने गए तीन बार के ओलंपियन श्रीजेश ने 240 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. 
टोक्यों में निभाई अहम भूमिका
पिछले 12 महीने उनके लिए शानदार रहे और उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टीम को टोक्यो खेलों में एतिहासिक कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई. श्रीजेश को अगर यह पुरस्कार मिला है तो वह इसे हासिल करने वाले देश के दूसरे हॉकी खिलाड़ी होंगे. इससे पहले महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल यह पुरस्कार हासिल कर चुकी है.
रानी रामपाल जीत चुकी हैं खिताब
रानी 2020 में यह पुरस्कार जीतने वाली पहली हॉकी खिलाड़ी बनी थी. इस पुरस्कार के लिए कुल 24 खिलाड़ियों को नामित किया गया है. इस 24 खिलाड़ियों की सूची में से 23 जनवरी को 10 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को फाइनल दौर में जगह मिलेगी जिसके लिए वोटिंग 31 जनवरी तक जारी रहेगी.



Source link