Indian hockey team defeated Spain to win bronze medal at Paris Olympics 2024 Harmanpreet Singh score 2 goals | हॉकी में ब्रॉन्ज आ गया…भारत ने स्पेन को हराकर मचाया तहलका, देश को पेरिस में मिला चौथा मेडल

admin

Indian hockey team defeated Spain to win bronze medal at Paris Olympics 2024 Harmanpreet Singh score 2 goals | हॉकी में ब्रॉन्ज आ गया...भारत ने स्पेन को हराकर मचाया तहलका, देश को पेरिस में मिला चौथा मेडल



Indian Hockey Team Paris Olympics 2024:  भारतीय मेंस हॉकी टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. उसने गुरुवार (8 अगस्त) को ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 के अंतर से हराया. इस जीत में टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत सिंह का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने लगातार पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल दागे. भारत ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में ब्रॉन्ज अपने नाम किया है. पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को हराकर मेडल जीतने में सफलता हासिल की थी.
भारत को मिला चौथा मेडल
भारत को पेरिस ओलंपिक में चौथा मेडल मिला है और चारों ब्रॉन्ज हैं. मेंस हॉकी टीम से पहले शूटिंग में तीन मेडल आए थे. मनु भाकर ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में तीसरा स्थान हासिल किया था. इसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज जीता था. उनके बाद स्वप्निल कुसाले ने मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में तीसरा स्थान हासिल कर देश का नाम रोशन किया था.
ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के मेडल
1928 (एम्सटर्डम)- गोल्ड1932 (लॉस एंजेलिस)- गोल्ड1936 (बर्लिन)- गोल्ड1948 (लंदन)- गोल्ड1952 (हेलसिंकी)- गोल्ड1956 (मेलबर्न)- गोल्ड1960 (रोम)- सिल्वर1964 (टोक्यो)- गोल्ड1968 (मैक्सिको सिटी) – ब्रॉन्ज1972 (म्यूनिख) – ब्रॉन्ज1980 (मॉस्को)- गोल्ड2020 (टोक्यो)- ब्रॉन्ज2024 (पेरिस)- ब्रॉन्जनोट: टोक्यो ओलंपिक का आयोजन कोविड-19 महामारी के कारण 2021 में किया गया था.



Source link