Indian football teams get green signal to participate in Hangzhou Asian Games 2023| Asian Games: एशियन गेम्स से पहले खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, खुशी से झूम उठेंगे टीम इंडिया के फैंस

admin

Share



Asian Games 2023: आगामी एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीम को हिस्सा लेने की अनुमति भारत के खेल मंत्रालय द्वारा दे दी गई है. खेल मंत्रालय के मौजूदा चयन मानदंडों में ढील देने के फैसले के बाद भारत की पुरुष और महिला फुटबॉल टीमों का चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों में भागीदारी का रास्ता साफ हो गया. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इससे पहले इस आधार पर भारतीय फुटबॉल टीमों को एशियाई खेलों में भाग लेने की मंजूरी नहीं दी क्योंकि वह रैंकिंग में एशिया की टॉप आठ टीमों में शामिल नहीं हैं.
पहली बार एशियन गेम्स में खेलेगी फुटबॉल टीमअखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पुरुष और महिला टीमों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए खेल मंत्रालय से अपील की थी. भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की थी. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर. हमारी पुरुष और महिला दोनों टीम आगामी एशियाई खेलों में भाग लेंगी.’
उन्होंने आगे कहा, ‘भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय ने इन दोनों टीमों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नियमों में ढील देने का फैसला किया है. वर्तमान मानदंडों के हिसाब से दोनों टीम क्वालीफाई नहीं कर रही थी. हाल में उनके प्रदर्शन को देखते हुए मंत्रालय ने नियमों में ढील देने का फैसला किया. मुझे पूरा विश्वास है कि वे एशियाई खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके देश को गौरवान्वित करेंगे.’
सीनियर टीम को मिलेगा खेलने का मौका
मंत्रालय के टीम प्रतियोगिताओं के लिए चयन मानदंडों के मुताबिक अपने संबंधित खेल में महाद्वीपीय रैंकिंग में शीर्ष आठ पर रहने वाली टीमों को ही एशियाई खेलों में खेलने की अनुमति दी जाती है. एशियाई खेलों में फुटबॉल में 2002 से अंडर 23 टीम भाग लेती रही हैं और इससे अधिक उम्र के केवल तीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की अनुमति दी जाती है. एआईएफएफ ने पहले योजना बनाई थी कि स्टिमक थाईलैंड में किंग्स कप (7-10 सितंबर) के बाद 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने वाले एशियाई खेलों में अंडर-23 भारतीय टीम के साथ मुख्य कोच के रूप में जुड़ेंगे. खेल मंत्रालय ने हालांकि आईओए और सभी राष्ट्रीय खेल महासंघ को पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया था कि टीम प्रतियोगिताओं में केवल उन्हीं खेलों की भागीदारी पर विचार किया जाना चाहिए जिनकी एशिया में रैंकिंग कम से कम आठ है. भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम की एशिया में रैंकिंग 18 जबकि महिला टीम की 11 है.



Source link