indian cricketers holi celebration photos from rishabh pant ajinkya rahane to rinku singh sachin tendulkar | पंत-रहाणे का स्वैग.. रिंकू सिंह की मस्ती, IPL से पहले होली के रंगों में डूबे भारतीय क्रिकेटर्स, देखें फोटोज

admin

indian cricketers holi celebration photos from rishabh pant ajinkya rahane to rinku singh sachin tendulkar | पंत-रहाणे का स्वैग.. रिंकू सिंह की मस्ती, IPL से पहले होली के रंगों में डूबे भारतीय क्रिकेटर्स, देखें फोटोज



देशभर में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक होली के रंगों में रंगे नजर आए. भारतीय क्रिकेटर्स पर भी रंगों का खुमार चढ़ा. भारतीय क्रिकेटर्स से लेकर विदेशी तक रंगों में लिपटे दिखे. सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ने भी जमकर मस्ती की. 22 मार्च से आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत हो रही है. ऐसे में विदेशी खिलाड़ी भी अपनी-अपनी टीमों से जुड़ गए हैं. उन सभी ने भी रंगों के इस त्यौहार का जश्न मनाया. आइए आपको फोटोज के जरिए तमाम क्रिकेटर्स के होली सेलिब्रेशन को दिखाते हैं.
पंत-रहाणे का स्वैग
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत होली पर स्वैग में नजर आए. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों के साथ होली खेली. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपने एक्स अकाउंट पर पंत और निकोलस पूरन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे कप्तान और उपकप्तान की तरफ से आप सभी को हैप्पी होली.’ बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स की आगामी आईपीएल सीजन में ऋषभ पंत ही कमान संभालेंगे. दूसरी ओर केकेआर के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे भी अपने ही अंदाज में होली मनाते दिखे. फ्रेंचाइजी ने उनकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 14, 2025
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 14, 2025
सचिन की युवराज संग मस्ती
महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को होली के अवसर पर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टीम के साथियों के साथ रंगों का त्योहार मनाते देखा गया. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में तेंदुलकर को युवराज सिंह के साथ मस्ती करते देखा गया. वीडियो में दिखाया गया है कि तेंदुलकर ने होली के मौके पर युवराज सिंह को उनकी नींद से जगाने का फैसला किया. पूरी टीम युवराज सिंह के कमरे की ओर बढ़ी और होटल के हाउसकीपिंग स्टाफ की तरह पोज दिया. उन्होंने युवराज सिंह को बाहर बुलाया. जैसे ही युवराज सिंह ने अपने कमरे से बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोला, तेंदुलकर ने पानी से भरी पिचकारी की बौछार के साथ उनका स्वागत किया और उन्हें होली 2025 की शुभकामनाएं दीं.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 14, 2025



Source link