Indian Cricketer parvez rasool jammu kashmir not played any international match since 2017 know his stats | Team India: गुमनामी की जिंदगी जी रहा टीम इंडिया का ये इंटरनेशनल क्रिकेटर, सेलेक्टर नहीं डाल रहे घास!

admin

Share



Parvez Rasool in Indian Cricket Team: भारत ने कई शानदार क्रिकेटर दुनिया को दिए हैं और अब भी कई दिग्गज इस टीम के साथ जुड़े हैं. देश के कई उभरते क्रिकेटर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के मकसद को पूरा करने में जुटे हैं. कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो टीम इंडिया से खेले लेकिन एक-दो मैच बाद ही उन्हें मौका मिलना बंद हो गया है. ऐसे ही एक क्रिकेटर जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं जो साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने के बाद केवल दो ही मैच खेल पाए. अब तो सेलेक्टर्स ने उन्हें पूछना तक बंद कर दिया है. 
रैना की कप्तानी में किया डेब्यू
ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर परवेज रसूल ने जम्मू-कश्मीर के लिए 2012-13 के रणजी ट्रॉफी सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया. वह सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इतना ही नहीं, उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया और दो शतक भी जमाए. फिर उन्हें 2014 में वनडे खेलने का मौका मिला. वह सुरेश रैना की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में अपना पहला और एकमात्र वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने मैच में दो विकेट झटके. 
2017 में खेले आखिरी टी20 इंटरनेशनल
साल 2017 यानी वनडे खेलने के तीन साल बाद परवेज रसूल को टी20 फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में मौका दिया गया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में अपना पहला और एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेला. वह एक विकेट लेने में कामयाब रहे. इसके बाद से उन्हें फिर कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका ही नहीं मिल पाया. 
परवेज का ऐसा है करियर
33 साल के परवेज रसूल ने अभी तक अपने करियर में 87 फर्स्ट क्लास मैचों में 299 विकेट लिए हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 13 शतक और 20 अर्धशतक जमाते हुए कुल 5023 रन बनाए हैं. वह जम्मू-कश्मीर के लिए खेलते हैं और हाल में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी टूर्नामेंट में दिखे थे. लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 171 विकेट लिए हैं. वह आईपीएल में भी खेल चुके हैं. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link