indian cricket team wtc final 2025 qualification scenario after south africa became 1st finalist | Team India: भारत के WTC Final 2025 में पहुंचने के कितने चांस, समझें SA के क्वालिफिकेशन के बाद का गणित

admin

indian cricket team wtc final 2025 qualification scenario after south africa became 1st finalist | Team India: भारत के WTC Final 2025 में पहुंचने के कितने चांस, समझें SA के क्वालिफिकेशन के बाद का गणित



WTC Final 2025 India All Scenarios of Qualification: साउथ अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. पाकिस्तान के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 2 विकेट से जीतकर साउथ अफ्रीका ने WTC 2025 के फाइनल में जगह बना ली. प्रोटियाज टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई.
लॉर्ड्स में होने वाले खिताबी मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका की भिड़ंत किससे होगा, इसका सभी को इंतजार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें दूसरे फाइनलिस्ट की रेस में बनी हुई हैं, जिनके बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेल जा रही है. साउथ अफ्रीका के पहले फाइनलिस्ट बनने के बाद भारत लगातार तीसरी बार WTC फाइनल में कैसे क्वालीफाई कर सकता है? आइए जानते हैं…
भारत के पास डायरेक्ट क्वालिफिकेशन का चांस
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के पास अभी भी मौका है कि वह दूसरी टीमों के आश्रित हुए बिना ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट कटा ले. हालांकि, इसके लिए उसे मेलबर्न में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच और सिडनी में होने वाला आखिरी मुकाबला जीतना होगा. यानी भारत को BGT सीरीज 3-1 से जितनी होगी. अगर ऐसा हुआ तो सबको पीछे छोड़ भारत WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगा और साउथ अफ्रीका से खिताबी भिड़ंत होगी.
अगर 2-1 से मिली जीत तो…
अगर भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लेती है तो भी उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की संभावना है. हालांकि, इसके लिए उसे श्रीलंका का मुंह देखना पड़ेगा, क्योंकि ऑस्ट्रलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में अगर श्रीलांकाई टीम एक मुकाबला ड्रॉ करने में सफल रही तो भारत दूसरा फाइनलिस्ट बन जाएगा.
बराबरी पर रही सीरीज तो…
टीम इंडिया ने अगर ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज बराबरी (2-2 या 1-1) पर खत्म की तो उसे पूरी तरह श्रीलंका पर निर्भर रहना पड़ेगा. इस केस में श्रीलंका अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक जीत और एक मुकाबल ड्रॉ करता है तब भारत WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगा. भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारना बिल्कुल नहीं चाहेगा क्योंकि 1-2 या 1-3 से सीरीज हारते है टीम WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.



Source link