indian cricket team off to zimbabwe for 5 match t20i series shubman gill vvs lakshman abhishek sharma | Team India : जिम्बाब्वे टूर के लिए यंग टीम इंडिया ने भरी उड़ान, इंटरनेशनल डेब्यू को तैयार IPL स्टार्स

admin

indian cricket team off to zimbabwe for 5 match t20i series shubman gill vvs lakshman abhishek sharma | Team India : जिम्बाब्वे टूर के लिए यंग टीम इंडिया ने भरी उड़ान, इंटरनेशनल डेब्यू को तैयार IPL स्टार्स



India vs Zimbabwe T20 Series 2024 : शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ने उड़ान भर ली है. 6 जुलाई से इस सीरीज की शुरुआत होगी. स्क्वॉड में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. अभिषेक शर्मा, रियान पराग जैसे विस्फोटक बल्लेबाज, जिन्होंने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया. वो डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. शुभमन गिल पहली बार भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच टीम के साथ इस दौरे पर रहेंगे.
रोहित-विराट जडेजा के बाद युवाओं पर जिम्मेदारी
T20 वर्ल्ड कप 2024 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया. अब युवा खिलाड़ियों पर भारत का वर्चस्व बनाए रखने की जिम्मेदारी है. यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन, जो टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा थे, वे जल्द ही टीम से जुड़ेंगे. हालांकि, अभी ये खिलाड़ी बारबाडोस में टीम के साथ ही फंसे हुए हैं. बेरिल तूफान के चलते भारतीय टीम की वतन वापसी में देरी हो रही है.
— BCCI (@BCCI) July 1, 2024
इन खिलाड़ियों का डेब्यू तय!
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड में कई युवा प्लेयर्स को मौका दिया गया है. आईपीएल स्टार्स अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और तुषार देशपांडे को पहली बार सीनियर नेशनल टीम में शामिल किया गया है. इन खिलाड़ियों का डेब्यू करना भी लगभग तय है. ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी, जिन्हें पहले टीम में शामिल किया गया था. वह चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह शिवम दुबे को शामिल किया गया.
भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 इंटरनेशनल शेड्यूल
पहला टी20 – शनिवार, 6 जुलाईदूसरा टी20 – रविवार, 7 जुलाईतीसरा टी20 – बुधवार, 10 जुलाईचौथा टी20 – शनिवार, 13 जुलाईपांचवां टी20 – रविवार, 14 जुलाई
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.



Source link