Indian cricket team ireland cricket t20 world cup paul stirling ireland vs UAE virat kohli rohit sharma | Virat Kohli को पीछे छोड़ इस खिलाड़ी ने बनाया T20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड

admin

Virat Kohli से भी आगे निकला यह विदेशी खिलाड़ी, T20i में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड



नई दिल्ली: T20 वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है. आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया है. यह रिकॉर्ड उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़कर बनाया है. स्टर्लिंग T20 क्रिकेट में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. 
सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बने पहले खिलाड़ी
पॉल स्टर्लिंग T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने आयरलैंड और यूएई के बीच खेले गए मुकाबले में 40 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके लगाए. इसी के साथ उनके T20 क्रिकेट में 288 चौके हो गए हैं और उन्होंने चौकों के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. 
इस लिस्ट में हैं बड़े बड़े दिग्गज बल्लेबाज 
T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने की लिस्ट में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज शामिल हैं. पॉल स्टर्लिंग 288 चौकों के साथ पहले नंबर पर आ गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. उनके नाम 90 मुकाबलों में 285 चौके हैं. तीसरे नंबर पर 256 चौकों के साथ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं. इसके बाद चौथे नंबर पर भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 111 पारियों में 252 चौके लगाए हैं.
आयरलैंड T20 क्रिकेट के टॉप बल्लेबाज हैं स्टर्लिंग 
पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड की तरफ से T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 89 परियों में 2495 रन हैं. इसके अलावा पॉल स्टर्लिंग T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर आते हैं. पहले नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं जिनके नाम 3159 T20 रन हैं. दूसरे पायदान पर मार्टिन गुप्टिल हैं, जिन्होंने 2939 रन बनाए हैं और तीसरे नंबर पर भारतीय विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आते हैं, जिन्होंने अभी तक T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2495 रन बनाए हैं. 



Source link