Indian cricket team BCCI on rules for selection in team India young players need to play substantial matches | अब ऐसे ही नहीं हो जाएगी टीम इंडिया में सेलेक्शन, BCCI ने नियमों को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

admin

Share



BCCI on Team India Selection: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की समीक्षा बैठक मुंबई में खत्म हो गई है. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुईं. हालांकि बीसीसीआई ने केवल चोट और वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए आधिकारिक तौर पर योजनाओं का खुलासा किया है. अब से युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह बनाना आसान नहीं रहेगा. दरअसल, बीसीसीआई की इस मीटिंग में नियमों में बदलाव किया है.
BCCI ने दिया अपडेट
बीसीसीआई ने बैठक के बाद आधिकारिक तौर पर अपडेट दिया है. बोर्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को मुंबई में टीम इंडिया (सीनियर मेन) की समीक्षा बैठक बुलाई. बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) वीवीएस लक्ष्मण और पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने हिस्सा लिया.’
टीम इंडिया में सेलेक्शन का नियम
बोर्ड ने बयान में कहा है कि अब से युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए पर्याप्त घरेलू सीजन खेलना होगा. भारत में रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली जैसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट होते हैं. बीसीसीआई ने कहा, ‘उभरते खिलाड़ियों को टीम इंडिया में सेलेक्शन के योग्य होने के लिए पर्याप्त घरेलू सत्र खेलना होगा.’
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link