Indian Coast Guard Recruitment 2024: इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) में नौकरी (Sarkari Nauki) पाने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए कोस्ट गार्ड ने ग्रुप सी के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. अगर आप भी इन पदों पर काम करने के इच्छा रखते हैं, तो इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट indiancoastguard.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
इंडियन कोस्ट गार्ड के इस भर्ती के माध्यम से कुल 12 पदों पर बहाली की जाएगी. जो कोई भी युवा इन पदों पर नौकरी पाने की सोच रहे हैं, तो 25 नवंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं, तो दिए गए तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.
इंडियन कोस्ट गार्ड में इन पदों पर होगी बहालीइंजन ड्राइवर- 01 पदलास्कर- 01 पदड्राफ्ट्समैन- 01 पदफायरमैन/मैकेनिकल फायरमैन- 01 पदसिविलियन मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर (OG)- 01 पदमल्टी-टास्किंग स्टाफ (माली)- 02 पदमल्टी-टास्किंग स्टाफ (चौकीदार)- 01 पदमोटर ट्रांसपोर्ट फिटर- 01 पदइलेक्ट्रिकल फिटर (कुशल)- 01 पदआंतरिक दहन इंजन (ICE) फिटर (स्किल)- 01 पदअनस्किल्ड लेबर- 01 पद
इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी पाने की आयुसीमाजो भी उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही सरकारी नियमानुसार आयुसीमा में छूट लागू है.
इंडियन कोस्ट गार्ड में कौन कर सकता है आवेदनइंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में 2 साल का काम करने का अनुभव होना चाहिए.
इंडियन कोस्ट गार्ड में ऐसे होता है सेलेक्शनआवेदन की जांच: सभी आवेदनों की प्रारंभिक जांचडॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन: उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशनलिखित परीक्षा: पदानुसार लिखित परीक्षा का आयोजन.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनIndian Coast Guard Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकIndian Coast Guard Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
अन्य जानकारीइंडियन कोस्ट गार्ड के इन पदों के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उन्हें नीचे दिए गए पते पर आवेदन फॉर्म को संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ भेजना होगा.कमांडर,तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व),नेपियर ब्रिज के पास,फोर्ट सेंट जॉर्ज (पी.ओ.),चेन्नई – 600009
ये भी पढ़ें…NTET 2024 के लिए आवेदन करने की बढ़ी डेट, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन, जानें डिटेलCBSE 12वीं में 97.6% अंक, NEET में हासिल की रैंक 10, यहां से MBBS करने का सपना किया पूरा
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Indian Coast Guard, Indian Coast Guard recruitment, JobsFIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 19:07 IST