Indian Captain will change after windies series for ireland tour shubman gill hardik pandya to rest bcci | Team IndiaL: विंडीज सीरीज के बाद बदलेगा टीम इंडिया का कप्तान, BCCI अधिकारी के बयान से मचा तहलका!

admin

Share



Indian Cricket Team Captain : भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेल रही है. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. इसके बाद दोनों देशों के बीच वनडे और टी20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा. सीरीज के बाद भारतीय टीम का कप्तान बदला जा सकता है, जिसे लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने बड़ा दावा किया है.
18 अगस्त से टी20 सीरीजवेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद भारत का सामना आयरलैंड से होगा. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस बीच देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया की कमान तब कौन संभालेगा. दरअसल, रोहित शर्मा लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. इसी साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट भी खेले जाने हैं. ऐसे में रोहित को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से आराम देना पक्का है. 
कौन करेगा कप्तानी?
रोहित के अलावा भारत के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) को भी आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से होने वाली टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है. बीसीसीआई सूत्रों ने यह जानकारी दी. अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कौन संभालेगा.
टीम मैनेजमेंट लेगा बड़ा फैसला
हार्दिक पांड्या भारत की वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं और ऑलराउंडर होने के नाते टीम को संतुलन देते हैं. टीम मैनेजमेंट और राष्ट्रीय चयन समिति उन्हें लेकर एहतियात बरतना चाहती है. बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘अभी कुछ तय नहीं है और यह इस पर भी निर्भर होगा कि वनडे और टी20 सीरीज के बाद हार्दिक किस तरह का महसूस करते हैं. इसमें काफी यात्रा करनी होगी और फ्लोरिडा से डबलिन का सफर करने से पहले 3 दिन का ही समय है. वर्ल्ड कप को देखते हुए वर्कलोड मैनेजमेंट जरूरी है. वर्ल्ड कप में वह उप कप्तान भी हैं.’
काफी पैक्ड है शेड्यूल
भारतीय टीम का शेड्यूल काफी पैक्ड है. टीम इंडिया को टेस्ट के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 जुलाई से 13 अगस्त के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं. इसके बाद आयरलैंड में भारत को पांच दिन के भीतर तीन टी20 मैच (18, 20 और 23 अगस्त) खेलने हैं. भारत को अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप भी खेलना है, जिससे पहले पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप खेला जाएगा.



Source link