Indian captain rohit sharma suryakumar yadav ishan kishan to leave for london WTC Final 2023 IND vs AUS | WTC Final : टीम इंडिया से लंदन में बहुत जल्द जुड़ेंगे ये 3 धाकड़ खिलाड़ी, थर-थर कांपे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज!

admin

Share



India vs Australia, WTC Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला (WTC Final-2023) लंदन में खेला जाना है. ये मैच 7 जून से शुरू होगा जिसके लिए भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके हैं. अब तीन और धाकड़ खिलाड़ी टीम इंडिया से बहुत जल्द जुड़ने जा रहे हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
28 मई को रवाना होंगे ये 3 दिग्गजटीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में अपडेट है कि वह 28 मई को लंदन रवाना होने वाले हैं. उनके अलावा ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव भी आईपीएल-2023 खत्म होने से पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) मैच के लिए लंदन रवाना हो जाएंगे. मुंबई इंडियंस की तिकड़ी इंग्लैंड की यात्रा करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के पिछले बैच में शामिल हो जाएगी.
गिल और शमी भी पहुंचेंगे
मुंबई इंडियंस को क्वालिफायर-2 में गुजरात टाइटंस ने बाहर कर दिया था. धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस टीम ने फाइनल का टिकट कटाया. मुंबई की हार के साथ रोहित, सूर्या और ईशान पहले ही मुंबई रवाना हो चुके हैं. दूसरी ओर, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी आईपीएल-2023 के फाइनल मैच के बाद लंदन पहुंचेंगे. गिल और शमी फिलहाल गुजरात टाइटंस टीम के साथ हैं. आईपीएल-2023 का फाइनल मैच 28 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जाना है.
मुंबई के होटल में रखा था सामान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित और ईशान के अलावा सूर्यकुमार 27 मई को तड़के मुंबई के लिए रवाना हुए. इससे जुड़े करीबी सूत्रों ने क्रिकेटनेक्स्ट से कहा, ‘रोहित और सूर्यकुमार 27 मई को सुबह 4 बजे के आसपास अहमदाबाद से बहुत जल्दी निकल गए. दोनों मुंबई पहुंचेंगे. ईशान भी कुछ घंटे पहले करीब 11 बजे निकले थे. निश्चित नहीं है कि ईशान सीधे मुंबई जा रहे हैं, जहां से वे इंग्लैंड के लिए उड़ान पकड़ेंगे. मुझे लगता है कि वे सभी केवल मुंबई जाएंगे क्योंकि उनका ज्यादातर सामान अब भी मुंबई इंडियंस की टीम होटल में है. वे घर पर 24 घंटे से कम समय के लिए रहेंगे.’



Source link