Indian captain rohit sharma statement after team india beat nepal 10 wickets asia cup 2023 hardik ishan | जीत के बावजूद रोहित नाखुश, अपनी टीम के इन 2 धाकड़ खिलाड़ियों का लिया नाम

admin

alt



Captain Rohit Sharma Statement: भारतीय टीम ने एशिया कप (Asia Cup-2023) के सुपर-4 में एंट्री मार ली है. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम (Team India) ने सोमवार को खेले गए ग्रुप-ए के मैच में नेपाल को डीएलएस के तहत 10 विकेट से मात दी. रोहित ने जीत के बावजूद नाखुशी जाहिर की. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
रोहित ने जाहिर की नाखुशी
कप्तान रोहित से जीत के बाद पूछा गया कि क्या वह अपनी पारी से खुश हैं, तो उन्होंने कहा, ‘वास्तव में नहीं. शुरुआत में कुछ घबराहट थी लेकिन मेरी कोशिश टीम को सुपर-4 में ले जाने की थी. यह जानबूझकर (फ्लिक-स्वीप) नहीं था, मैं इसे शॉर्ट फाइन पर खेलना चाहता था लेकिन इन दिनों बल्ले बहुत अच्छे हैं. जब हम यहां आए तो हमें पता था कि हमारी वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड कैसा होने वाला है. एशिया कप हमें बेहतर तस्वीर नहीं देने वाला था क्योंकि ये केवल दो मैच हैं. सौभाग्य से हमें पहले मैच में बल्लेबाजी करने और इस मैच में गेंदबाजी करने का मौका मिला, जिससे यह हमारे लिए एक कंप्लीट गेम बन गया.’
इन 2 खिलाड़ियों का लिया नाम
रोहित ने आगे कहा, ‘अब भी बहुत काम करना बाकी है. बहुत से खिलाड़ी चोट के बाद से वापसी कर रहे हैं और उन्हें लय में लौटने के लिए समय चाहिए. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पिछले मैच में हमें उस स्कोर तक पहुंचाने में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. आज गेंदबाजी तो ठीक थी लेकिन फील्डिंग खराब थी, हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है.’
 



Source link