India will win the T20 World Cup 2022 says AB de Villiers ind vs nz in finals | T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप 2022 की चैंपियन बनेगी ये दिग्गज टीम, एबी डिविलियर्स की इस भविष्यवाणी ने मचाई सनसनी

admin

Share



AB de Villiers On T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीम तय हो चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर का पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. इन धमाकेदार मैचों से पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने उन दो टीमों का नाम बताया है जो फाइनल मैच खेलेंगी, वहीं चैंपियन बनने वाली टीम का नाम भी बताया है. 
एबी डिविलियर्स ने की बड़ी भविष्यवाणी
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) फिलहाल भारत में ही हैं. उन्होंने रिटायरमेंट के बाद आईपीएल 2022 में भाग नहीं लिया था, लेकिन वह मेंटॉर के रूप में IPL में वापसी कर सकते हैं. इसी बीच उन्होंने बड़ी भविष्यवाणी की है. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का फाइनल मैच टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, वहीं टीम इंडिया इस फाइनल मैच को जीतेगी. एबी डिविलियर्स ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत फाइनल में न्यूजीलैंड से खेलेगा और भारत वर्ल्ड कप जीतेगा. सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं. भारत की पूरी टीम बहुत प्रतिभाशाली है.’
 pic.twitter.com/83tRjI0Fl2
— ANI (@ANI) November 8, 2022
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक का सफर 
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में सुपर 12 के 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की थी. उसे सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वहीं, टीम इंडिया अपने ग्रुप की प्वाइंट्स टेबल में भी टॉप पर रही. कई दिग्गज टीम इंडिया को ही इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार मान रहे हैं. 
विराट-सूर्यकुमार का शानदार फॉर्म 
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली को शानदार फॉर्म में भी बताया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक टीम को जीत दिलाने में सबसे बड़ी भुमिका निभाई है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अभी तक सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से निकले हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) 5 मैचों में 123.00 की औसत से 246 रन बनाकर इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. वहीं,  सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 5 मैचों में 75.00 की औसत से 225 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.96 का रहा है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर




Source link