India will play Test 1st time in Guwahati BCCI released schedule for series against West Indies South Africa | गुवाहाटी में पहली बार टेस्ट खेलेगा भारत, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका से होंगे इतने मैच, देखें शेड्यूल

admin

India will play Test 1st time in Guwahati BCCI released schedule for series against West Indies South Africa | गुवाहाटी में पहली बार टेस्ट खेलेगा भारत, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका से होंगे इतने मैच, देखें शेड्यूल



Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2025 घरेलू सीजन के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इस साल वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमें भारत दौरे पर आएंगी. बोर्ड ने दोनों देशों के खिलाफ कुल चार टेस्ट मैचों के आयोजन की घोषणा कर दी. गुवाहाटी को बीसीसीआई ने एक बड़ा तोहफा दिया है. वहां पहली बार टीम इंडिया कोई टेस्ट मैच खेलेगी.
वेस्टइंडीज से 2 टेस्ट मैच
बीसीसीआई द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, चार टेस्ट मैच अहमदाबाद, कोलकाता, नई दिल्ली और गुवाहाटी में होंगे. भारत इस साल अक्टूबर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा. इस सीरीज के दो टेस्ट मैच अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे. पहला टेस्ट 2 अक्टूबर और दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर को शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: RCB पर कहर बनकर टूटे मोहम्मद सिराज, विराट के सामने किया रोनाल्डो वाला सेलिब्रेशन, देखें Video
साउथ अफ्रीका से होंगे टेस्ट, वनडे और टी20 मैच
वेस्टइंडीज के बाद साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आएगी. वह यहां दो टेस्ट मैचों के अलावा तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. टेस्ट सीरीज से दौरे की शुरुआत होगी. पहला टेस्ट 14 नवंबर से नई दिल्ली और दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से कोलकाता में होगा. इसके बाद 30 नवंबर से तीन वनडे और 9 दिसंबर से पांच टी20 मैचों की सीरीज शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: रियान पराग से छिन जाएगी कप्तानी, फिट हो गया राजस्थान रॉयल्स का ‘बाहुबली’, संभालेगा टीम की कमान
भारतीय टीम के घरेलू सीजन का शेड्यूल
वेस्टइंडीज का भारत दौरा:पहला टेस्ट- 2 से 6 अक्टूबर, अहमदाबाददूसरा टेस्ट- 10 से 14 अक्टूबर, कोलकाता
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा:पहला टेस्ट- 14 से 18 नवंबर, नई दिल्लीदूसरा टेस्ट- 22 से 26 नवंबर, गुवाहाटीपहला वनडे- 30 नवंबर, रांचीदूसरा वनडे- 2 दिसंबर, रायपुरतीसरा वनडे- 6 दिसंबर, विशाखापट्टनमपहला टी20- 9 दिसंबर, कटकदूसरा टी20- 11 दिसंबर, चंडीगढ़तीसरा टी20- 14 दिसंबर, धर्मशालाचौथा टी20- 17 दिसंबर, लखनऊपांचवां टी20- 19 दिसंबर, अहमदाबाद.



Source link