india vs zimbabwe t20 world cup captain rohit sharma flop performance trength become weakness IND vs zim | IND vs ZIM: T20 वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी ताकत ही बनी कमजोरी, जिम्बाब्वे मैच में ना पड़ जाए भारी

admin

Share



India vs Zimbabwe ICC T20 World Cup 2022: भारत को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से कई स्टार प्लेयर्स ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया 3 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में एक स्टार प्लेयर टीम इंडिया (Team India) की बड़ी कमजोरी बन गया है. आइए जानते हैं, उसके बारे में. 
ये खिलाड़ी हुआ फ्लॉप 
पूरे विश्व में भारतीय बल्लेबाजी सबसे मजूबत मानी जाती है. भारत के पास रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल और विराट कोहली जैसे घातक बल्लेबाज हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. कप्तान रोहित अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं. 
प्रभाव छोड़ने में रहे नाकाम 
भारतीय कप्तान अभी तक लंबी पारी नहीं खेल पाए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक चार मैचों में केवल 74 रन बनाए हैं. वह अब ऐसे मैदान पर उतरेंगे जिसमें उन्होंने कुछ यादगार पारियां खेली हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ वह बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुछ अच्छे शॉट खेले हैं, लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ मैच को छोड़ दिया जाए तो बाकी मैचों में वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं.
टीम इंडिया को जिताए कई मैच 
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को ढेरों मैच जिताए हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. वह टी20 क्रिकेट में चार शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. 
टीम इंडिया को हर हाल में दर्ज करनी होगी जीत 
जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत से भारत ग्रुप दो में शीर्ष पर पहुंच जाएगा, लेकिन उसके हारने की स्थिति में पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता खुल जाएगा. पाकिस्तान यदि अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश को हरा देता है तो बेहतर रन रेट के आधार पर वह आगे बढ़ जाएगा. इस लिए भारतीय टीम को अपने आखिरी मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. 
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 



Source link