India vs West Indies These 3 cricketers career almost end because of Rishabh Pant team India | ऋषभ पंत की वजह से बर्बाद हो रहा इन 3 प्लेयर्स का करियर, टीम में वापसी लगभग नामुंकिन!

admin

Share



नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मौजूदा समय में दुनिया के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में से एक हैं. पंत जब से टीम में एक विकेटकीपर के तौर पर शामिल हुए हैं तभी से किसी भी दूसरे विकेटकीपर के लिए टीम में जगह पाना काफी मुश्किल हो गया है. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के रिटायर होने के बाद पंत से अच्छा विकेटकीपर खिलाड़ी पूरे भारत में नहीं है. कई विकेटकीपर तो ऐसे भी हैं जिनका करियर पंत के टीम में होने से बर्बाद हो रहा है. 
ईशान किशन 
आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से हर साल बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन एक बेहतरीन युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2020 में सिर्फ 14 मैचों में 57 की बेहतरीन औसत से 516 रन ठोक दिए थे. ऐसा ही कुछ प्रदर्शन उन्होंने 2021 सीजन में भी किया. जिसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में मौका दिया गया. हालांकि उसके बाद से उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर ये खिलाड़ी टीम में तो था, लेकिन उसे एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. अब ईशान को वेस्टइंडीज के खिलाफ ड्रॉप कर दिया गया. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि ईशान भी एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और पंत के होते हुए उन्हें टीम में ज्यादा मौके मिलना काफी मुश्किल है. उन्हें एक ओपनर के तौर पर मौका जरूर दिया जाता है लेकिन रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे खिलाडियों के होते हुए उन्हें ज्यादा मौके मिलना मुश्किल है.
संजू सैमसन 
संजू सैमसन एक बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं. काफी युवा होने के बाद भी वो अबतक आईपीएल में 3 शतक ठोक चुके हैं. लेकिन जिस तरह से पंत फॉर्म में चल रहे हैं कई बार सैमसन को नजरअंदाज कर दिया जाता है. सैमसन ने भारत के लिए अबतक 10 टी20  मैच खेले हैं, और एक वनडे मैच खेला है. लेकिन अभी तक इंटरनेशनल लेवल पर ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए हैं. अगर इसी तरह पंत अपनी फॉर्म में रहे तो सैमसन का करियर एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में तो नहीं बन पाएगा. 
केएस भरत 
आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने 69 फर्स्ट क्लास मैचों में 37.58 की औसत से 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 20 अर्धशतक जमाए हैं. इतना ही नहीं वो एक तिहरा शतक भी बनाया है. आईपीएल 2021 में वह आरसीबी की टीम में शामिल थे और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टेस्ट टीम में भी जगह भी बनाई. लेकिन पंत इस वक्ट टीम से बाहर हैं. ऐसा होने के बाद भी वो डेब्यू तक नहीं कर पाए. पंत के चलते वो सिर्फ फर्स्ट क्लाल से स्टार बनकर भी रह सकते हैं.



Source link