India vs West Indies Shimron Hetmyer out of t20 series t20 team team India Rohit Sharma | IND vs WI: टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, पूरी सीरीज से बाहर हुआ वेस्टइंडीज का सबसे बड़ा हिटर

admin

Share



नई दिल्ली: टीम इंडिया 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और फिर इतने ही मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टीम में वापसी कर रहे हैं. रोहित चाहेंगे साउथ अफ्रीका में टीम की हार के बाद अब वेस्टइंडीज को भारतीय टीम दोनों सीरीज में मात दे. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. 
वेस्टइंडीज का दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर
आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को फिटनेस से जुड़े मसलों के कारण भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी वेस्टइंडीज की टीम में नहीं चुना गया है. वेस्टइंडीज ने भारत में 16 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में उसी 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है जिसने घरेलू धरती पर पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को हराया.
16 फरवरी से होंगे मुकाबले 
तीनों टी20 मैच 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता में खेले जाएंगे. इससे पहले अहमदाबाद में 6, 9 और 11 फरवरी को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वेस्टइंडीज पोलार्ड की अगुवाई में पहले ही वनडे टीम घोषित कर चुका है. पोलार्ड, फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, जैसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरण, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर सीमित ओवरों की दोनों टीम में शामिल हैं.
कोच हुए नाराज
हेटमायर को फिर से फिटनेस के आधार पर टीम में नहीं चुना गया. इस महीने के शुरू में वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमन्स ने फिटनेस के प्रति हेटमायर के रवैये पर नाखुशी जाहिर की थी. यह 25 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले फिटनेस परीक्षण में नाकाम रहा था. वह अब भी फिटनेस मानदंडों पर खरे नहीं उतरे.
ये खिलाड़ी टीम में शामिल
ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ को हाल की घटना के बावजूद टीम में लिया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में उनकी जगह रोवमैन पॉवेल को चुने जाने के बाद दावा किया गया था कि स्मिथ को परेशान किया जा रहा है. मीडिया को भेजे गए संदेश में यह दावा किया गया था लेकिन इसे भेजने वाले का नाम अभी तक पता नहीं चला है. सिमन्स और क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने इन आरोपों को वेस्टइंडीज के कप्तान की विश्वसनीयता पर एक दुर्भावनापूर्ण हमला करार दिया था और कहा था कि टीम में दरार डालने के लिये ऐसा किया जा रहा है.
वेस्टइंडीज की टी20 टीम इस प्रकार है: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरण (उपकप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जैसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स और हेडन वॉल्श जूनियर.



Source link