नई दिल्ली: भारत के स्टार बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बीसीसीआई (BCCI) ने 10 दिन का ब्रेक दिया गया है. ये दोनों बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में नहीं खेलेंगे और श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. अब एक धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह तीसरे मैच में उपकप्तान बन सकता है. आइए जानते हैं, उस बैट्समैन के बारे में.
ये खिलाड़ी बन सकता है उपकप्तान
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह 23 साल के ईशान किशन को उपकप्तान बनाया जा सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में ईशान किशन रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे थे. पहले मैच में उन्होंने रोहित शर्मा के साथ 64 रनों की साझेदारी की थी, लेकिन पिछले मैच में वह कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. उन्होंने पहले मैच में 35 रन और दूसरे मैच में 2 रन बनाए. ईशान किशन को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खास प्लेयर्स में गिना जाता है. ऐसे में वह उपकप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. उनके पास गेंद को हिट करने की गजब क्षमता मौजूद है.
ईशान किशन को है कप्तानी का अनुभव
ईशान किशन (Ishan Kishan) को कप्तानी का अनुभव है. ईशान किशन ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी भी है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया 2016 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में उपविजेता रही थी. तब वहां उसे बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. ईशान किशन अपने आक्रामक और लंबे शॉट के फेमस हैं. विरोधी टीम को धराशाही करने के लिए उनके तरकश में हर तीर मौजूद हैं. ईशान किशन क्रीज पर आते ही विपक्षी गेंदबाजी पर अपने तेजतर्रार शॉट से धावा बोल देते हैं. वहीं, उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. भारतीय पिचों पर हमेशा से ही ईशान का बल्ला जमकर बोला है.
बने सबसे महंगे विकेटकीपर
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने मोटी रकम देकर अपने साथ रखा था. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा है. वह मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले विकेटकीपर बने थे. जब ऋषभ पंत तीसरे टी20 मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में वह विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है.
क्लीन स्वीप पर होंगी भारत की निगाहें
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 मैच 6 विकेट से और दूसरा मुकाबला 8 रन से जीता. भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. दूसरे मैच में शानदार खेल दिखाने वाले ऋषभ पंत और विराट कोहली अगले मैच में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी को दम दिखाना होगा. मिडिल ओवर्स में भारतीय टीम को रन रोकने होंगे.