India vs West Indies 3rd T20I Ground staff forgot to mark 30 yard circle | IND vs WI: तीसरे टी20 में ग्राउंड स्टाफ से हुई ये बड़ी चूक, खिलाड़ियों को खाली करना पड़ा मैदान

admin

Share



India vs West Indies 3rd T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचो की टी20 सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 0-2 से पीछे है. सीरीज का तीसरा मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच की शुरुआत से पहले एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. प्रोविडेंस स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ से एक बड़ी चूक देखने को मिली, जिसके चलते खिलाड़ियों को मैदान खाली करना पड़ा.
ग्राउंड स्टाफ से हुई ये बड़ी चूकभारत-वेस्टइंडीज के बीच इस मैच की शुरुआत रात 8 बजे से होनी थी. खिलाड़ी तय समय पर मैदान पर भी ऊतर गए थे. कभी अंपायर्स ने देखा कि प्रोविडेंस स्टेडियम का ग्राउंड स्टाफ 30 यार्ड सर्कल ही बनाना भूल गया था. इस घटना के बाद अंपायर्स को मैदान से बाहर जाने के लिए कहा और ग्राउंड स्टाफ ने 30 यार्ड सर्कल बनाया. इस घटना को देखकर हर कोई हैरान रह गया. इससे पहले क्रिकेट के मैदान पर ऐसी घटना शायद ही देखी गई थी. नियम के मुताबिक मैच के एक दिन पहले अंपायर्स मैदान का मुआयना करते हैं. लेकिन इसके बावजूद मैच के शुरू होने तक 30 यार्ड का सर्किल नहीं लगाया गया था, जो एक बड़ी लापरवाही है.
टीम इंडिया की पहली गेंदबाजी
इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. वहीं, युवा ओपना यशस्वी जायसवाल इस मुकाबले के जरिए टी20 इंटरनेशनल करियर का आगाज कर रहे हैं. इससे पहले यशस्वी ने मौजूदा दौरे पर टेस्ट में डेब्यू किया था. दूसरी ओर वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. उनकी जगह रोस्टन चेज को मौका मिला है.
 7 साल बाद टी20 सीरीज गंवाने का खतरा
वेस्टइंडीज ने आखिरी बार भारतीय टीम के खिलाफ साल 2016 में टी20 सीरीज जीती थी.  भारत और वेस्टइंडीज के बीच साल 2016 में 2 टी20 मैचों की सीरीज अमेरिका में खेली गई थी. उस सीरीज में वेस्टइंडीज ने भारत को 1-0 से हराया था. ऐसे में टीम इंडिया पर अब 7 साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. टीम इंडिया को इस सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम ने 4 रनों से हराया था. वहीं, वेस्टइंडीज ने गुयाना को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच को 2 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी.



Source link