नई दिल्ली: बीसीसीआई ने सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नया कप्तान बनाया है. इसी के साथ उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टी20 टीम में एक धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को शामिल किया गया है, जो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह ले सकता है. ये प्लेयर विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर खिलाड़ी है.
टी20 सीरीज के लिए इस प्लेयर को मिली जगह
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) को शामिल किया है. संजू सैमसन अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन कूटे हैं और वह हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए फेमस हैं. सैमसन (Sanju Samson) को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 किसी भी टीम में मौका नहीं मिला. आखिरी बार संजू सैमसन को जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर जाने का मौका मिला था. उस दौरे पर राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच थे. श्रीलंका सीरीज के लिए ऋषभ पंत को आराम दिया गया है. ऐसे में संजू से बेहतरीन प्रदर्शन की आस होगी.
खतरनाक खिलाड़ी हैं संजू
संजू सैमसन (Sanju Samson) बहुत ही शानदार लय में नजर आ रहे हैं. उनके पास विकेट पर टिकने की गजब क्षमता है. संजू की विकेटकीपिंग स्किल भी बहुत ही शानदार हैं वह पलक झपकते ही स्टंपिंग कर देते हैं. उनके घातक खेल को देखते हुए ही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम ने उन्हें अपना कप्तान बनाया है. आईपीएल में संजू सैमसन 121 मैचों में 3068 रन बनाए हैं, जिसमें दो आतिशी शतक शामिल हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी विरोधी टीम को धवस्त कर सकते हैं. संजू सैमसन की गिनती कोच राहुल द्रविड़ के खास प्लेयर्स में होती है. अगर संजू का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ चल गया, तो वह ऋषभ पंत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
सेलेक्टर्स ने नहीं दिए ज्यादा मौके
संजू सैमसन (Sanju Samson) को सेलेक्टर्स ने ज्यादा मौके नहीं दिए थे, उन्हें एक या दो मैचों में आजमा कर टीम से बाहर कर दिया जाता था, जिससे उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं मिल पाया. संजू ने भारत के लिए 1 वनडे में 46 रन और 10 टी20 मैचों में 117 रन बनाए हैं. अब कप्तान रोहित शर्मा को उनसे श्रीलंका के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
युवाओं को मिली जगह
श्रीलंका सीरीज के लिए टीम में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई युवाओं को जगह मिली है. ये युवा युवा ओपनिंग बल्लेबाज प्रियंक पांचाल को टीम में एक बार फिर से चुन लिया गया है. वहीं केएस भरत को ऋषभ पंत के साथ टीम का विकेटकीपर चुना गया है. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर पूरे श्रीलंका दौरे से बाहर रहने वाले हैं.
श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम:
रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई , कुलदीप यादव और आवेश खान.