India vs Sri Lanka Odi Series: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से होने जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं थे. दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली ये वनडे सीरीज टीम के एक खिलाड़ी के लिए काफी अहम रहने वाली है. इस खिलाड़ी को टी20 सीरीज में पांड्या ने एक भी मौका नहीं दिया था, ऐसे में कप्तान रोहित से इस खिलाड़ी को काफी उम्मीद रहने वाली है.
रोहित इस खिलाड़ी को दे सकते हैं मौका
श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में कप्तान हार्दिक पांड्या ने स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को एक भी मैच की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया था. उन्होंने पूरी सीरीज बेंच पर ही निकाली थी. टीम इंडिया ने श्रीलंका सीरीज से पहले बांग्लादेश का दौरा किया था. इस दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अच्छा प्रदर्शन भी किया था, ऐसे में आगामी वनडे सीरीज में रोहित उन्हें प्लेइंग 11 में जगह दे सकते हैं.
छोटे से करियर में शानदार आंकड़े
23 साल के वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं. वह किफायती गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी योगदान देते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट मैचों में 265 रन और 6 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 12 वनडे और 32 टी20 मैच भी खेले हैं. इन वनडे मैचों में उन्होंने 212 रन और 14 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, टी20 मैचों में सुंदर ने निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 47 रन और गेंदबाजी में 26 विकेट हासिल किए हैं.
इन खिलाड़ियों की भी होगी वापसी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ-साथ विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) भी इस सीरीज से टीम में वापसी करेंगे. ये दोनों खिलाड़ी भी श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में चुने नहीं गए थे. वहीं, टीम इंडिया इस सीरीज के साथ ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयारियां भी शुरू करेगी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं