india vs Sri Lanka mohammed Siraj may get chance in 1ST t20 match rohit sharma playing 11 indian team virat kohli | Deepak Chahar की जगह पहले मैच में खेलेगा ये खिलाड़ी! बनेगा बुमराह का नया बॉलिंग पार्टनर

admin

Share



नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ के स्टेडियम में खेलना है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) बाहर हो गए हैं. अब पहले टी20 मैच में दीपक चाहर की जगह एक घातक गेंदबाज ले सकता है. ये प्लेयर चंद गेंदों में ही मैच का नक्शा बदल देता है. काफी दिनों के बाद जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. ऐसे में ये प्लेयर बुमराह (Jasprit Bumrah) का नया बॉलिंग पार्टनर बन सकता है. 
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका 
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में दीपक चाहर की जगह मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मौका मिल सकता है. सिराज बहुत ही घातक फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. उनके पास किसी भी पिच पर विकेट लेने की काबिलियत है. मोहम्मद सिराज गेंद को विकेट के बहुत ही करीब फेंकते हैं, ताकि ऐज लगने पर विकेट मिल जाए और वह गेंदबाजी में बहुत ही किफायती साबित होते हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में घातक गेंदबाजी का नमूना पेश किया था. जब भी मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मौका मिला है, उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया को मनवाया है. 
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं सिराज 
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका में अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाया था. विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2020-21 में हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्हें मौका दिया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने टीम इंडिया (Team India) को कई मैच जिताए हैं. आईपीएल में वह आरसीबी (RCB) की तरफ से खेलते हैं. उनके खतरनाक खेल को देखते हुए उन्हें आरसीबी टीम ने रिटेन किया है. तीसरे मैच में उन्हें दीपक चाहर (Deepak Chahar) की जगह शामिल किया जा सकता है. 
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. 12 टेस्ट मैचों में 36 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 4 वनडे मैचों में 5 विकेट और 4 टी20 मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं. पिछले कुछ समय में उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाही कर सके. 50 IPL मैचों में सिराज ने 50 विकेट झटके हैं. 
बुमराह के बन सकते हैं बॉलिंग पार्टनर 
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) नहीं खेल रहे हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी हुई है. ऐसे में मोहम्मद सिराज बुमराह के नए गेंदबाजी पार्टनर बन सकते हैं. सिराज के पास पारी की शुरुआत में गेंदबाजी करने का शानदार अनुभव है. वहीं, डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी देखते ही बनती है. जब भी कप्तान को विकेट की जरूरत होती है वह मोहम्मद सिराज का नंबर घुमा देते हैं. 
भारतीय टी20 टीम:
रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई , कुलदीप यादव और आवेश खान. 
यह भी पढ़े: रोहित भी नहीं बचा पाए अपने जिगरी यार का करियर! सेलेक्टर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता



Source link