नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी. श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है. श्रीलंका सीरीज के लिए दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshawar) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को जगह नहीं मिली है. ऐसे में भारतीय टीम में दो ऐसे बैट्समैन शामिल हैं, जो उनकी जगह ले सकते हैं.
पुजारा की जगह खेल सकता है ये बल्लेबाज
चेतेश्वर पुजारा बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. सेलेक्टर्स ने उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने की सलाह दी थी, लेकिन उनके बल्ले से वहां भी रन नहीं निकल रहे हैं. इसलिए उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. श्रीलंका सीरीज में नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका मिल सकता है. अय्यर बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद, जिससे वो लाल गेंद के क्रिकेट में कमाल कर सकें. अय्यर ने अपने पहले ही मैच में शतक और हाफ सेंचुरी जड़कर दुनिया को अपने बल्ले के बारे में जता दिया था. अय्यर के पास पारी को बुनने की कला है और वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. ऐसे में अय्यर लाल गेंद के क्रिकेट में कमाल कर सकते हैं.
आईपीएल में दिखाया दम
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को हाल में ही केकेआर (KKR) का कप्तान बनाया गया हैं. केकेआर टीम ने उन्हें मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है. वह बड़े मैचों के खिलाड़ी रहे हैं. अय्यर ने अकेले अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं. घरेलू क्रिकेट में अय्यर ने 54 मैचों में 4592 रन बनाए हैं. वह मुंबई की तरफ से खेलते हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. इस खिलाड़ी के पास विकेट पर टिकने की गजब क्षमता है. उनकी कप्तानी में ही दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंची थी.
मिडिल ऑर्डर में खेलने का बड़ा दावेदार है ये खिलाड़ी
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए मैच विनर बनकर उभरे हैं. भारत की तरफ से हनुमा ने 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया था. अभी तक हनुमा ने 12 टेस्ट मैचों में 624 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. हनुमा मिडिल ऑर्डर में खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मैच बचाकर सभी को अपनी क्षमता से अवगत करा दिया था. इस घातक खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. वह मिडिल ऑर्डर में खेलने के सबसे बड़े दावेदार हैं. हनुमा अजिंक्य रहाणे ही तरह ही स्ट्रोक लगाने के लिए फेमस हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वह फंसे हुए मैच भारत को जिता सकें.
इन प्लेयर्स को नहीं मिला मौका
श्रीलंका के खिलाफ टीम के ऐलान के साथ ही बीसीसीआई (BCCI) ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है. इन खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का नाम सबसे बड़ा है. वहीं ईशांत शर्मा और दिग्गज विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को भी बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा केएल राहुल चोट के चलते इस सीरीज से बाहर रहने वाले हैं. इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर को भी चोट के चलते पूरे दौरे से बाहर रहना होगा.
भारतीय टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार.
भारतीय टी20 टीम:
रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई , कुलदीप यादव और आवेश खान.