India vs South Africa test series BCCI explains why flop Ajinkya Rahane is playing ahead of Shreyas Iyer |आखिर क्यों फ्लॉप Ajinkya Rahane को Shreyas Iyer की जगह मिला मौका? BCCI ने ये जवाब देकर सबको किया हैरान

admin

Share



नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम आज से ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भिड़ रही. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 113 रनों से अफ्रीकी टीम को मात दी थी. बता दें कि अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करने वाले स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इस सीरीज के पहले मैच के बाद दूसरे टेस्ट में भी ड्रॉप कर दिया गया. ये बात समझ से परे थी कि लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वाले अय्यर को सेलेक्टर्स क्यों लगातार इग्नोर कर रहे हैं. लेकिन अब बीसीसीआई ने खुद इस बात का खुलासा कर दिया है. 
इस वजह से किया गया अय्यर को आउट
इस वक्त हर क्रिकेट फैन के दिमाग में एक ही बात होगी कि क्यों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर की जगह लगातार फ्लॉप हो रहे अजिंक्य रहाणे को मौका दिया जा रहा है. इस बात का जवाब अब खुद बीसीसीआई ने देते हुए एक चौंकाने वाली वजह बताई है. बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी पेट में तकलीफ के कारण दूसरे टेस्ट के लिए चयन की दौड़ से बाहर हो गए हैं.’ अय्यर ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करते हुए पिछले साल के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में डेब्यू मुकाबले में शतक और अर्धशतक जड़ा था.   
तगड़ी फॉर्म में हैं अय्यर
वहीं श्रेयस अय्यर की बात करें तो वो इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. अय्यर को लंबे इंतजार के बाद पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिला. उन्होंने अपने पहले ही मैच में बता दिया कि वो आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए कितने जरूरी हो सकते हैं. अय्यर ने अपने करियर की पहली ही पारी में कमाल का शतक ठोका. उम्मीद यही की जा रही थी कि अय्यर को अफ्रीका के खिलाफ भी मौके दिए जाएंगे लेकिन शायद सेलेक्टर्स रहाणे को एक आखिरी मौका देना चा रहे हैं. 
केएल राहुल को मिली कप्तानी
इस मैच में विराट कोहली की जगह केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. वहीं भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए उप कप्तान नियुक्त किया गया.  बीसीसीआई के बयान के अनुसार पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण नियमित कप्तान कोहली इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. पिछले दो साल से अधिक समय से शतक जड़ने में नाकाम रहे कोहली केपटाउन में मौजूदा सीरीज के अंतिम टेस्ट में टेस्ट मैचों का शतक पूरा नहीं कर पाएंगे.



Source link