केपटाउन: भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज दोपहर 2 बजे से केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. भारत (India) अगर तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच जीत लेता है, तो वह साउथ अफ्रीका (South Africa) में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगा.
अफ्रीका में इतिहास रचने के करीब भारत
बता दें कि 29 साल के इतिहास में भारत (India) कभी भी साउथ अफ्रीका (South Africa) में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. तीसरे टेस्ट मैच में भारत (India) को जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं, ऐसे में वह अपनी बेस्ट Playing 11 उतारेगा. आइए एक नजर डालते हैं कि साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत (India) किस प्लेइंग इलेवन (Playing 11) के साथ उतरेगा.
ये होगी ओपनिंग जोड़ी
साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ ओपनिंग के लिए केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का मैदान पर उतरना तय है. ये दोनों बल्लेबाज भारत (India) के लिए तीसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ ओपनिंग करेंगे.
ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर
वहीं नंबर 3 के लिए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) फिट हैं. जबकि चौथे नंबर पर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. नंबर 5 पर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बल्लेबाजी करने उतरेंगे. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) होंगे विकेटकीपर
नंबर 6 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का चयन होना तय है. पिछले कुछ मैचों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भी प्रदर्शन खराब रहा है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर भी अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा.
ऑलराउंडर्स
वहीं, 7 नंबर पर बतौर ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को मौका मिलना तय है. रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बैटिंग भी करते हैं. 8 नंबर पर शार्दुल ठाकुर खेलेंगे, जो तेज गेंदबाजी के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाजी में भी माहिर हैं.
ये होंगे तेज गेंदबाज
तेज गेंदबाजों के लिए इस प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उमेश यादव (Umesh Yadav) को जगह दी जा सकती है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (KL Rahul) मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)विराट कोहली (Virat Kohli) (कप्तान)अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)ऋषभ पंत (Rishabh Pant) (विकेटकीपर) रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin)शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)उमेश यादव (Umesh Yadav)मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज (India vs South Africa Test Series)
तीसरा टेस्ट मैच – 11 से 15 जनवरी 2022 – केपटाउन (Capetown) – दोपहर 2:00 बजे