india vs south africa temba bavuma kl rahul rishabh pant team india | IND vs SA: अफ्रीकी कप्तान की टीम इंडिया को चेतावनी! ‘घातक फॉर्म में है हमारा ये खिलाड़ी’

admin

Share



IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका की सफेद गेंद की टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने बुधवार को कहा कि तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया भले ही इंडियन प्रीमियर लीग में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हों लेकिन वह भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में अहम भूमिका अदा करेंगे.  
अफ्रीकी कप्तान का बड़ा बयान
नोर्खिया कूल्हे की चोट के कारण पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर थे। इस तेज गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए वापसी की पर शुरू के कुछ मैचों में बाहर रहे. हालांकि उनमें उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की झलक दिखाई नहीं दी.
बावुमा ने भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले कहा, ‘एनरिक हमारे लिए बड़ा खिलाड़ी है, वह गेंदबाजी इकाई का अहम हिस्सा है. जब वह आईपीएल से जुड़ा था तो वह चोट के कारण काफी लंबे समय से बाहर था.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन वह जितना ज्यादा खेलेगा, उतना ही उस स्तर के करीब पहुंच जाएगा, जिसका वह सक्षम है. वह हमारी टीम का अहम सदस्य है और हम उससे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं.’
टीम इंडिया पर भारी थी अफ्रीकी टीम
पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तो मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने साल के शुरू में तीन टेस्ट और इतने ही वनडे मैचों के दौरे पर 6 में से 5 मैच जीते थे. हालांकि बावुमा की टीम को अब युवा भारतीय टीम से भिड़ना है. उन्होंने कहा, ‘यह रोमांचक सीरीज है. हम हाल में भारतीय टीम से भिड़े थे लेकिन यह अलग दिखने (युवा खिलाड़ियों) वाली टीम है. टीम में काफी युवा चेहरे हैं. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो खुद को साबित करना चाहेंगे और कुछ भारतीय टीम में स्थान के लिये दावा मजबूत करना चाहेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘इसलिए प्रेरणा की कोई कमी नहीं होगी. दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने जो प्रदर्शन किया था, हमें नहीं लगता कि वैसा ही प्रदर्शन दिखाई देगा.’



Source link