india vs south africa t20 series snake was enjoying in the ground Guwahati Assam Cricket Association Secretary| IND vs SA मैच करीब से देखने के लिए मैदान में घुसा था सांप, अधिकारी का अनोखा बयान

admin

Share



India vs South Africa T20 Series: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 मैच में धमाकेदार अंदाज में हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में 16 रनों से जीत दर्ज की. लेकिन भारत की जीत से ज्यादा ये मैच और कई कारणों से चर्चा में रहा. लाइव मैच के दौरान मैदान पर सांप आ गया था, जिस पर अब असम क्रिकेट संघ के सचिव देवजीत सौकिया ने बड़ा बयान दिया है. 
ACA के सचिव ने दिया ये बयान 
असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवजीत सौकिया ने कहा है कि मैदान में सांप मैच का आनंद लेने पहुंचा था. मैच शुरू होने से पहले बारिश की वजह से मैच में रुकावट का अनुमान था, लेकिन सांप ने आकर महफिल लूट ली. हर गेंद पर छक्के और चौके लग रहे थे. सांप बहुत दुखी हुआ होगा जब हमारे ग्राउंड स्टाफ के बोरो जी ने उसे पकड़ लिया और उसे खेल के मैदान से बाहर कर दिया. अब उनके इस बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है. 
Snake also reached to watch the cricket match of India and South Africa at the stadium in Guwahati.#Guwahati #Cricket #snake #SnakeAtTheStadium #INDvsSA #INDvsSAT20I pic.twitter.com/cI4cP7FRy7
— Prateek Pratap Singh (@PrateekPratap5) October 2, 2022
आठवें ओवर में घुसा था सांप 
दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका टीम ने भारतीय टीम को पहले बैटिंग करने के लिए बुलाया. इसी बीच पारी के आठवें ओवर में अचानक से सांप मैदान पर आ गया. तब रोहित शर्मा और केएल राहुल बैटिंग कर रहे थे. इस दौरान करीब 10 मिनट तक मैच को रोकना पड़ा था. इसके बाद गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के मैदानकर्मी एक्शन में आए और उन्होंने सांप को मैदान से बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया. 
भारतीय टीम ने जीती सीरीज 
टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीत ली. भारत की तरफ से से दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. इसके अलावा केएल राहुल ने भी तूफानी पारी खेली. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर




Source link