India vs South Africa rishabh pant yuzvendra chahal ishah kishan ruturaj gaikwad indian team batting bowling | SA के खिलाफ पहली जीत के बाद इन प्लेयर्स ने बचाया अपना करियर! नहीं तो होते टीम से बाहर

admin

Share



India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की. टीम इंडिया की तरफ से कई प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन कर अपना खत्म हुआ करियर बचा लिया. इन प्लेयर्स की वजह से टीम इंडिया को तीसरे टी20 मैच में जीत हासिल हुई है. 
इस जादुई स्पिनर ने किया कमाल
युजवेंद्र चहल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में कमाल का खेल दिखाया. चहल ने तीसरे मैच में कातिलाना गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में 20 ओवर में 3 विकेट हासिल किए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मैचों में चहल ने बहुत ही खराब खेल दिखाया, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने धमाकेदार अंदाज में वापसी की और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. तीसरे टी20 मैच में चहल के कातिलाना खेल की वजह से उन्हें मैन ऑफ मैच का अवॉर्ड भी मिला. 
इस ओपनर ने दिखाया दम 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 23 और दूसरे टी20 मैच में सिर्फ 1 रन बनाया. ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे टी20 मैच मे टीम इंडिया की तरफ से शानदार 57 रनों की पारी खेली. उन्होंने 8 चौके और दो लंबे छक्के लगाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई. उनकी वजह से ही टीम इंडिया जीत हासिल कर सकी. एक पारी की बदौलत ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना करियर बचा लिया. 
भारत ने हासिल की पहली जीत 
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को सीरीज में पहली बार मात दी. भारतीय टीम ने तीसरा टी20 मैच 48 रनों से जीत लिया.भारत के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ के पारियों के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 180 रनों का टारगेट दिया, जिसे साउथ अफ्रीका हासिल नहीं कर सकी और पूरी टीम 131 रनों पर ऑलआउट हो गई.



Source link