india vs south africa 5th t20 After the series was drawn captain Rishabh Pant revealed secret we made mistakes | Indian Team: सीरीज ड्रॉ होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने खोला बड़ा राज, कहा-खिलाड़ियों ने की गलतियां

admin

Share



India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज ड्रॉ रही. अंतिम टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. सीरीज ड्रॉ होने की वजह से कप्तान ऋषभ पंत थोड़े निराश दिखे, लेकिन उन्होंने कहा कि सीरीज से टीम को काफी सकारात्मक नतीजे मिले. वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि टीम इंडिया (Team India) से गलतियां कहां हुईं. 
कप्तान पंत ने दिया ये बयान 
मैच के बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा, ‘यह थोड़ा हताशा भरा हो सकता है, लेकिन इसके काफी सकारात्मक पक्ष रहे, विशेषकर जिस तरह पूरी टीम ने 0-2 से पिछड़ने के बाद जज्बा दिखाया. हम मुकाबला जीतने के विभिन्न तरीके ढूंढने का प्रयास कर रहे थे, हम नए तरीके से खेलने की कोशिश कर रहे थे.’
टीम से हुईं गलतियां 
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आगे कहा, ‘गलतियां होती हैं, लेकिन हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं. मुझे लगता है कि मैंने पहली बार इतने टॉस गंवाए (पंत ने सीरीज में पांचों टॉस गंवाए) लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं है. खिलाड़ियों ने भी कुछ गलतियां की, इसलिए मैं इसके बारे में काफी ज्यादा नहीं सोच रहा.’ पंत (Pant) ने कहा कि टीम की नजरें अब इंग्लैंड में एक से पांच जुलाई तक होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट को जीतने पर टिकी हैं. उन्होंने कहा, ‘टीम के नजरिए से देखा जाए तो अब इंग्लैंड (England) में अंतिम टेस्ट मैच जीतना है और निजी तौर पर मैं टीम की जीत में अधिक योगदान देना पसंद करूंगा.’
रोमांचक रहा दौरा 
केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने कहा, ‘काफी निराशाजनक है कि पूरा मैच खेलने को नहीं मिला. यह रोमांचक दौरे का शानदार अंत होता, लेकिन हम मौसम को नियंत्रित नहीं कर सकते. अगर आप शुरुआती मुकाबलों में देखें हमने कुछ संयोजन आजमाए. हमारा कार्य प्रगति पर है और हम नए प्लेयर्स को आजमा रहे हैं, जिससे कि देख सकें कि वर्ल्ड कप से पहले हमारी टीम कैसी होगी.’ उन्होंने कहा, ‘यह भारत की मजबूत टीम थी, जिसका हमने सामना किया लेकिन हम किसी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहते थे.’
सीरीज हुई ड्रॉ 
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द रहा. मैच में सिर्फ 3.3 ओवर का खेल ही हो सका. सीरीज में भारत की शुरुआत बहुत ही खराब रही. जब टीम इंडिया को 2 मैचों में हार मिली, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम (Team India) ने शानदार खेल दिखाकर लगातार 2 मैच जीत सीरीज में वापसी की. 



Source link