India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी खेल, किसी भी मैदान पर मुकाबला हो तो फैंस का उत्साह चरम पर होता है. क्रिकेट के मैदान पर तो फैंस का जोश हमेशा हाई दिखता है. अब ये इंतजार भी जल्दी खत्म होने जा रहा है क्योंकि एशिया कप-2023 में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. फिर वनडे वर्ल्ड कप-2023 में भी फैंस को भारत-पाक मैच देखने को मिलेगा. इस बीच एक बड़ी खबर आई है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
अभी तक नहीं जारी हुआ वीजा इस बीच फुटबॉल को लेकर बड़ी खबर है. दरअसल, पाकिस्तानी फुटबॉल टीम को भारत आना है लेकिन उसे वीजा ही नहीं मिल पाया है. पाकिस्तानी फुटबॉल टीम के खिलाड़ी फिलहाल मॉरीशस में हैं. उन्हें वहीं से बेंगलुरु के लिए रवाना होना है, लेकिन मॉरीशस में भारतीय दूतावास (Indian High Commission) ने अभी तक उन्हें वीजा ही जारी नहीं किया है.
हाई कमीशन ने किया हस्तक्षेप
इस मामले में भारतीय उच्चायोग को हस्तक्षेप करना पड़ा है. इनसाइड स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मॉरीशस में भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम को कुछ दिनों के लिए भारत की अपनी यात्रा स्थगित करने की जानकारी दी है. उम्मीद है कि हाई कमीशन व्यक्तिगत तौर पर वीजा आवेदन को सत्यापित करेगा, जिसमें काफी समय लगेगा.
21 जून को है भारत-पाक मैच
पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन ने भारत में अगली SAFF चैंपियनशिप-2023 में भाग लेने के लिए शुक्रवार को अपने अंतर प्रांतीय समन्वय मंत्रालय (Ministry of Inter Provincial Coordination) से एनओसी हासिल कर ली थी. पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का मॉरीशस से 18 जून को भारत आने का कार्यक्रम है. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 21 जून को कांतिरावा स्टेडियम में होना है. बता दें कि गत 25 मई को पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन ने एक एनओसी अनुरोध किया था. एनओसी जारी होने में देरी होने पर फेडरेशन ने ट्विटर पर भी लिखा. हालांकि, इस मुद्दे को जल्दी से सुलझा लिया गया था लेकिन खिलाड़ियों को अब भी वीजा नहीं मिल पाया है.
4 जुलाई को फाइनल
दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF) कप की मेजबानी भारत कर रहा है. इस चैंपियनशिप के मुकाबले 21 जून से शुरू होंगे. फाइनल मैच 4 जुलाई को बेंगलुरु के श्रीकांतिरावा स्टेडियम में होना है. पाकिस्तान की पुरुष फुटबॉल टीम मेजबान भारत, कुवैत और नेपाल के साथ ग्रुप-ए में है. चैंपियनशिप का पहला मैच कुवैत और नेपाल के बीच 21 जून को बेंगलुरु में होगा. उसी दिन भारत और पाकिस्तान का मैच होगा. ग्रुप-बी में 22 जून को सुबह लेबनान का सामना बांग्लादेश से होगा जबकि दोपहर में मालदीव का सामना भूटान से होगा.