india vs pakistan super 4 yuzvendra chahal may replace by ravinchandran ashwin rohit sharma asia cup 2022 | IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ Yuzvendra Chahal की जगह इस प्लेयर को मिलेगा मौका! जीतने के लिए रोहित करेंगे बदलाव

admin

Share



India vs Pakistan Super-4: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में एक बार फिर 4 सितंबर को सुपर-4 का मैच खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया फाइनल की तरफ अपने कदम बढ़ाना चाहेगी. भारत के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स है, जो टीम इंडिया को मैच जिता सकते हैं. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी करना चाहेंगे. 
Yuzvendra Chahal ने किया खराब प्रदर्शन 
एशिया कप 2022 में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उनके खिलाफ विरोधी बल्लेबाजों ने ढेरों रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में चहल बहुत ही महंगे साबित हुए थे. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 32 लुटा और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. जबकि दुबई की पिचें स्पिनर्स की मददगार होती है. इन पिचों पर भी चहल कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong) के खिलाफ भी वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 18 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं किया.
ये खिलाड़ी हो सकता है शामिल 
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम इंडिया के ऊपर बोझ बन चुके हैं. वह टीम की जीत में योगदान नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में युजवेंद्र चहल की जगह रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को शामिल किया जा सकता है. अश्विन स्पिन के बड़े महारथी हैं. टी20 क्रिकेट में उनके चार ओवर हार और जीत का अंतर तय करते हैं और वह काफी किफायती साबित होते हैं. चहल और अश्विन में सबसे बड़ा अंतर ये है कि अश्विन निचले क्रम पार जाकर विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर हैं. 
टीम इंडिया को जिताए कई मैच 
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) कैरम बॉल बहुत ही अच्छी फेंकते हैं, जिसे बल्लेबाज समझ नहीं पाता है और जल्दी आउट हो जाता है. अश्विन ने भारत के लिए 54 टी20 मैचों में 64 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ वह कहर बरपा सकते हैं. 
भारत का पलड़ा भारी 
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 15 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 9 मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने 4 मैचों में जीत हासिल की है. भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं, पाकिस्तान टीम सिर्फ दो बार एशिया कप खिताब जीतने में सफल रही है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link