ICC Champions Trophy 2025 India vs Pakistan Playing XI: चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आने-सामने हैं. दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीत लिया. उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम को दुधिया रोशनी में रन का पीछा करना होगा. इस मैदान पर शाम के समय तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. पाकिस्तान के पास शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाज हैं जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को परेशान कर सकते हैं.
रिजवान का बड़ा फैसला
रिजवान ने टॉस के समय बताया कि उन्होंने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल होने वाले विस्फोटक ओपनर फखर जमान इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम उल हक को मौका मिला है. इमाम टीम में आने के बाद सीधे प्लेइंग-11 में शामिल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैच के ताजा अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
इमाम उल हक का रिकॉर्ड
इमाम ने पाकिस्तान के लिए अब तक 72 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 71 पारियों में उन्होंने 48.28 की औसत से 3138 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में 9 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक 7 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. उनका औसत सिर्फ 12.80 का रहा है. इमाम ने कुल 64 रन बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 36 रहा है.
रोहित ने नहीं किया बदलाव
दूसरी ओर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. माना जा रहा था कि अर्शदीप सिंह की टीम में वापसी हो सकती है. पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और वह काफी प्रभावी साबित हुए हैं. वह अब तक पाकिस्तान के खिलाफ वनडे नहीं खेल पाए हैं, लेकिन टी20 में उन्होंने 4 मैच में 7 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की मैदान पर वापसी! बेटे के साथ की बैटिंग, सेमीफाइनल में पहुंची टीम
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.
पाकिस्तान: इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.