India vs Pakistan Match of ODI World Cup 2023 may be held in Kolkata and Chennai ODI World Cup 2023 IND vs PAK | World Cup 2023: IND-PAK मैच को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, इस मैदान पर खेला जाएगा ये महामुकाबला!

admin

Share



India vs Pakistan: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. यह महामुकाबला किस मैदान पर खेला जाएगा. इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इस वर्ल्ड कप से पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें सितंबर में होने वाले एशिया कप में भिड़ते नजर आएंगे. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के मैच इन दो शहरों में हो सकते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस मैदान पर होंगे IND-PAK वर्ल्ड कप मैच 
भारत में इस साल के आखिर में होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान की टीम चेन्नई और कोलकाता में अपने ज्यादातर मैच खेल सकती है. अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट कॉउन्सिल(ICC) के सूत्रों ने बताया कि भारत के अपने पुराने दौरे पर पाकिस्तान टीम ने इस स्थल पर सुरक्षित महसूस किया था. बता दें कि विश्व कप के पांच अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है. इसके 46 मैचों को देश के 12 शहरों में खेले जाने की संभावना है, जिसमें अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, राजकोट, बेंगलुरु, दिल्ली, इंदौर, गुवाहाटी और हैदराबाद शामिल हैं. 
ICC के हवाले से आई ये खबर   
इस मामले की जानकारी रखने वाले आईसीसी के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से  कहा कि काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि बीसीसीआई और भारत सरकार क्या फैसला करती है, लेकिन पाकिस्तान विश्व कप के अपने अधिकांश मैच कोलकाता और चेन्नई में खेलना पसंद करेगा. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के खिलाड़ी 2016 टी20 विश्व कप के समय भारत के खिलाफ कोलकाता में मैच के दौरान सुरक्षा को लेकर खुश दिखे थे. चेन्नई पाकिस्तान के लिए यादगार स्थल है.
अगले कुछ महीनों में होगा फैसला 
आईसीसी की कार्यक्रम समिति अगले कुछ महीनों में बीसीसीआई के साथ मिलकर विश्व कप का कार्यक्रम तैयार करेगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता 132000 दर्शकों की है और भारत-पाकिस्तान के मैचों को यहां आयोजित कराना आईसीसी के लिए फायदे का सौदा होगा. इस स्टेडियम में हालांकि विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा. ऐसे में भारत-पाकिस्तान के मैच का आयोजन किसी अन्य स्थल पर होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी| 



Source link