India vs Pakistan ICC Women s T20 World Cup 2023 Match on 12 february ind vs pak | IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस हो जाएं तैयार, इस तारीख को दोनों देशों के बीच खेला जाएगा T20 मैच

admin

Share



T20 World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं. दोनों देशों की मेंस टीमें आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आमने-सामने आई थी. इस बार दोनों देशों के बीच भिड़ंत देखने को मिलने वाली है. आईसीसी टी20 विमेंस वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women’s T20 World Cup) इस बार साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में फैंस को भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच मैच देखने को मिलने वाला है. 
इस तारीख को खेला जाएगा ये T20 मैच
आईसीसी टी20 विमेंस वर्ल्ड कप की की शुरुआत 10 फरवरी से शुरू होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं. ग्रुप बी में भारत-पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें हैं. वहीं ग्रुप ए में मेजबान साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को रखा गया है. भारत और पाकिस्तान की टीमें 12 फरवरी को मुकाबला खेलेंगी. ये मैच न्यूलैंड्स, केप टाउन में शाम साढ़े 6 बजे से खेला जाएगा. 
26 फरवरी को खेला जाएगा फाइनल मैच
आईसीसी टी20 विमेंस वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women’s T20 World Cup) 10 से 26 फरवरी के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 फरवरी को  न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेला जाएगा. हाल ही में खेले गए अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने ही बाजी मारी थी, ऐसे में फैंस को सीनियर टीम से भी ऐसे ही खेल की उम्मीद रहने वाली है. 
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.
रिजर्व: सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का स्क्वॉड
बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमेन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, सदफ शमास, फातिमा सना, जवेरिया खान, मुनीबा अली, नाशरा संधू, निदा डार, ओमिमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तुबा हसन.
रिजर्व: गुलाम फातिमा, कायनात इम्तियाज.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link