india vs pakistan asia cup suryakumar yadav batting in super 4 leave babar azam in ICC t20 rankings indian team | Suryakumar Yadav: Babar Azam की T20 क्रिकेट से बादशाहत खत्म करेंगे सूर्यकुमार! बस Pakistan के खिलाफ करना होगा ये काम

admin

Share



India vs Pakistan Asia Cup 2022: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. एशिया कप में वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. उनके पूरी दुनिया को अपनी बल्ले की धमक दिखाई है. हाल ही में वह आईसीसी टी20 रैंकिंग में वह नंबर 2 खिलाड़ी बने थे. लेकिन अब वह एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन कर पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) को को पीछे छोड़ सकते हैं और ICC टी20 रैंकिंग का ताज अपने सिर सजा सकते हैं. 
T20 क्रिकेट में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी 
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) ने टी20 क्रिकेट में बहुत ही ताबड़तोड़ बैटिंग की है. वह मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की अहम कड़ी बनकर उभरे हैं. एशिया कप में Hong Kong के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 लंबे छक्के शामिल थे. सूर्यकुमार यादव की गिनती कप्तान रोहित शर्मा के फेवरेट खिलाड़ियों में होती है. 
टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज 
आईसीसी (ICC) टी20 रैंकिंग (T20 Rankings) में सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर स्थित हैं. टॉप-10 में वह इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव को टी20 में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने में ठीक 506 दिन लगे. उन्होंने सिर्फ 25 मैचों में 38.11 की औसत और 175.60 के स्ट्राइक रेट से 758 रन बनाए हैं, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने एक सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी लगाईं हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट में साल 2021 मार्च में अपना डेब्यू किया था. 
Babar Azam को पीछे छोड़ने का है मौका 
आईसीसी की टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) 818 अंकों के साथ नंबर वन बने हुए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर भी पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं, जिनके पास 796 अंक हैं. तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) काबिज है, जिनके अंक 792 हैं. यानि बाबर आजम से सूर्यकुमार यादव ज्यादा पीछे नहीं है. उन्हें बस पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने की जरूरत है. वहीं, Hong Kong खिलाफ खेली गई पारी का भी उन्हें रैंकिंग में फायदा मिलेगा. 
टीम इंडिया की बने अहम कड़ी 
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पिछले एक साल में ढेरों रन बनाए हैं. उनके साथ खास बात ये रही कि वह भारत के लिए किसी भी बैटिंग ऑर्डर पर बैटिंग कर सकते हैं. वहीं, उन्होंने कई अहम मौकों पर टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई है. एशिया कप में वह भारत के लिए तुरूप के इक्के साबित हो सकते हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link