India vs Pakistan, Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मैदान पर किसी भी खेल का मुकाबला हो, फैंस का रोमांच चरम पर होता है. फिर अगर क्रिकेट मैच ही हो जाए तो दर्शकों का हुजूम देखने को मिलता है. आगामी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने होंगे, ऐसे में फैंस का इंतजार जल्दी ही खत्म होने जा रहा है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
एशिया कप में होगी भिड़ंतआगामी एशिया कप का शेड्यूल जारी हो चुका है. इस बार ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला जाहिर तौर पर श्रीलंका में खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू होगा और फाइनल मैच रविवार 17 सितंबर को खेला जाएगा. ऐसे में फैंस को जल्द ही इन दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अपनी टीम के बड़े हथियार हैं. वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और अगर उनका बल्ला चला तो वह भारतीय गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन जाएंगे. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक 100 वनडे मैचों में 18 शतक और 26 अर्धशतक जड़े हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 5089 रन जोड़े हैं, जिसमें ओवरऑल स्ट्राइक रेट 89.24 और औसत 59.17 का रहा.
शाहीन शाह अफरीदी
पाकिस्तान के 23 साल के पेसर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) पर उनकी टीम काफी निर्भर करती है. वह 36 वनडे इंटरनेशनल मैचों में कुल 70 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट महज 5.52 का रहा. दुबई में टी20 वर्ल्ड कप-2021 का मुकाबला कोई कैसे भूल सकता है, जब भारतीय टीम के 3 बड़े बल्लेबाजों को शाहीन ने पवेलियन भेजा था. हालांकि मेलबर्न में जब भारत और पाकिस्तान पिछले टी20 वर्ल्ड कप-2022 में भिड़े, तब शाहीन के हाथ खाली रहे थे.
मोहम्मद रिजवान
31 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से पाकिस्तानी टीम को काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने अभी तक 57 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 2 शतक और 9 अर्धशतकों की मदद से कुल 1408 रन बनाए हैं. रिजवान वनडे में आज तक भारत से नहीं भिड़े हैं, ऐसे में उनकी परीक्षा भी होगी. वह भी टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और उन्हें रोकना भारतीय गेंदबाजों के लिए आसान काम नहीं होगा.