india vs pakistan asia cup 2022 rohit sharma deepak hooda avesh khan playing 11 jadeja ashwin bishnoi | IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ हर हाल में जीत होगी पक्की! Rohit Sharma को करेंगे होंगे सिर्फ ये फेरबदल

admin

Share



India vs Pakistan Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है. दर्शक बहुत ही ज्यादा रोमांचित होते हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में क्रिकेट बेहद लोकप्रिय है. भारत ने एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तानी टीम को 5 विकेट से पटखनी दी थी. अब चार सितंबर को भारत और पाकिस्तान सुपर-4 में भिड़ते हुए नजर आएंगे. भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल कर सकती है. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में फेरबदल कर सकते हैं. 
Avesh Khan की जगह शामिल होगा ये प्लेयर! 
एशिया कप में आवेश खान (Avesh Khan) ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है. उनके खिलाफ विरोधी बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपने 2 ओवर्स में 19 रन खर्च किए और सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके. यहां तक कि Hong Kong के खिलाफ भी उन्होंने खूब रन लुटाए. Hong Kong के खिलाफ उन्होंने चार ओवर में 53 रन दिए. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे और उनकी जगह पर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को जगह मिल सकती है. 
Ravindra Jadeja की जगह खेल सकता है ये प्लेयर 
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में उनकी जगह ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को मौका मिल सकता है. दीपक हुड्डा कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकें. आयरलैंड दौरे पर दीपक हुड्डा ने तूफानी शतक लगाया था. वह गेंदबाजी में काफी किफायती साबित होते हैं. 
भारत का पलड़ा है भारी 
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप में अभी तक 15 मैच खेले गए हैं. इनमें भारतीय टीम ने 9 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं, पाकिस्तान टीम ने सिर्फ 5 मुकाबलों में ही जीत हासिल की है. वहीं, टीम इंडिया (Team India) ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया है. पाकिस्तान सिर्फ 2 बार जीतने में सफल रहा है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link