india vs pakistan asia cup 2022 indian team playing 11 captain rohit sharma jadeja ashwin kohli kl rahul blockbuster clash | IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ये होगी भारत की Playing 11, कप्तान रोहित देंगे इन प्लेयर्स को जगह!

admin

Share



India vs Pakistan: दुनिया में कई ऐसी क्रिकेट टीम है, जिनको लोग काफी पसंद करते है और उनके आपस के मुकाबले देख रोमांचित हो उठते हैं. लेकिन जब बात भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच क्रिकेट मुकाबले की होती है, तो यहां रोमांच अपने चरम पर होता है. भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को एशिया कप में मुकाबला होना है. इसके लिए प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कई स्टार प्लेयर्स को जगह दे सकते हैं. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में. 
ये होगी ओपनिंग जोड़ी 
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ लंबे समय बाद टी20 क्रिकेट में वापसी करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) ओपनिंग करेंगे. ये दोनों ही खिलाड़ी विस्फोटक बैटिंग में माहिर हैं. इन प्लेयर्स के पास बड़ी पारी खेलने की काबिलियत है. अपना दिन होने पर ये खिलाड़ी किसी भी बैटिंग ऑर्डर की धज्जियां उड़ा सकते हैं. नंबर तीन पर भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का उतरना तय है. कोहली बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा से ही कोहली ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. 
ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर 
पाकिस्तान के खिलाफ नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को जगह मिल सकती है. सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ सीरीज में तूफानी शतक जमाया था और वह ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर हैं. वहीं, विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) निभा सकते हैं. पंत फिलहाल भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में नंबर एक बल्लेबाज हैं. सफेद गेंद के क्रिकेट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को बहुत ही ज्यादा सुधारा है. छठे नंबर के लिए धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह मिलना तय है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं. 
रोहित को इन गेंदबाजों पर है भरोसा 
दुबई की पिच हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा तीन स्पिनर्स के साथ उतरना चाहेंगे. इनमें रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)  शामिल हैं. जडेजा (Ravindra Jadeja) गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन फील्डिंग के भी महारथी हैं. तेज गेंदबाजी आक्रामण की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार करते हुए नजर आएंगे. भुवनेश्वर कुमार का साथ निभाने के लिए अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. 
इन प्लेयर्स को बैठना होगा बाहर 
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दिनेश कार्तिक, दीपक हु्ड्डा और रवि बिश्नोई को जगह नहीं मिल सकती है. ऐसे में इन प्लेयर्स को बेंच स्ट्रेंथ पर बैठना होगा. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं. 
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.  
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link