India vs New Zealand 1st T20 Cricket Match Score Updates | IND VS NZ First T20 LIVE: न्यूजीलैंड ने बनाए 65 रन, टीम इंडिया विकेट को तरसी

admin

Share



नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप की बुरी यादों को भुलाते हुए टीम इंडिया अब से कुछ देर बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेलने उतरेगी. टीम इंडिया में कई मैच खिलाड़ी शामिल हैं, जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं.भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया को मिली पहली सफलता मिल गई है. भुवनेश्वर कुमार ने विकेट झटक लिया है. कुमार ने डेरिल मिचेल को जीरो पर आउट कर दिया है. 
नए युग की शुरुआत 
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए आज एक नए युग की शुरुआत होगी. विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी है और कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल भी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद खत्म हो गया है. रोहित शर्मा भारतीय टीम के नए कप्तान बने हैं और भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी न्यूजीलैंड दौरे से शुरू होगा. इसी के साथ एक नए युग की शुरुआत हो जाएगी. रोहित बल्लेबाजी में कमाल दिखाना चाहेंगे. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की हार को भुलाकर एक नई शुरुआत करना चाहेगी. 
युवाओं को मिला टीम इंडिया में मौका 
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है. उन्होंने आईपीएल में घातक फॉर्म दिखाई थी. केकेआर को अय्यर अपने दम पर फाइनल में ले गए थे, अपने धमाकेदार प्रदर्शन से इस खिलाड़ी ने सभी का दिल जीत लिया था. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर ये खिलाड़ी टीम में जगह पक्की करना चाहेगा. 
दोनों देशों की इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज 
न्यूजीलैंड: टिम साउथी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
 



Source link