India vs Ireland Hockey Paris olympics 2024 Live: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम मंगलवार (30 जुलाई) को पूल बी में अपना तीसरा मैच खेलेगी. उसका मुकाबला आयरलैंड से होगा. भारत क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं को मजबूत करने उतरेगा. टीम इंडिया अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. वहीं, आयरलैंड की टीम सबसे नीचे छठे पायदान पर है.
अंक तालिका का हाल
पूल बी में भारत के अलावा आयरलैंड, न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम की टीमें हैं. अंक तालिका में बेल्जियम पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. दोनों टीमों के 6-6 अंक हैं. भारत के खाते में 4 अंक हैं. अर्जेंटीना 1 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर है. न्यूजीलैंड और आयरलैंड का खाता अब तक नहीं खुला है. दोनों टीमें क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर है.
भारत को पहले मैच में मिली थी जीत
इससे पहले सोमवार को कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को बचाया और पूर्व चैंपियन अर्जेंटीना को 1-1 से बराबरी पर रोका.भारत ने नौ पेनल्टी कॉर्नर गंवाए. हरमनप्रीत ने मैच खत्म होने से 2 मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर मैच को बचाया था. भारत ने अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था.