India vs Ireland: भारतीय टीम को आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैच खेलने हैं. टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. सेलेक्टर्स ने भारतीय टीम में कई युवा प्लेयर्स को जगह दी है, जो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके आए हैं. टीम में कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, जो उन्हें जीत दिला सकते हैं.
भारत को जीत दिला सकता है ये खिलाड़ी
आयरलैंड दौरे के लिए 31 साल के राहुल त्रिपाठी को पहली बार टीम इंडिया की स्क्वाड में जगह दी गई है. राहुल ने आईपीएल 2022 में अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया. जब राहुल त्रिपाठी अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उनके तरकश में हर वो स्ट्रोक मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाई कर सके. ऐसे में वह टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ जीत दिला सकते हैं.
IPL में दिखाया दम
राहुल त्रिपाठी ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए ढेरों रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने अपने दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को कई मैच जिताए. राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 413 रन बनाए हैं. उनके पास वह कला है कि किसी भी पिच पर रन बना सकते हैं.
हार्दिक बने कप्तान
आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपी गई. वहीं, भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ही गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता. वहीं, टीम से श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों को आराम दिया गया है. आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया 26 और 28 जून को टी20 मैच खेलेगी.
आयरलैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई.