india vs england test series schedule announced rohit sharma team will tour to play 5 matches in 2025 | IND vs ENG : हो गया ऐलान… भारत-इंग्लैंड के बीच इस डेट से शुरू होगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज, नोट कर लें शेड्यूल

admin

india vs england test series schedule announced rohit sharma team will tour to play 5 matches in 2025 | IND vs ENG : हो गया ऐलान... भारत-इंग्लैंड के बीच इस डेट से शुरू होगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज, नोट कर लें शेड्यूल



India vs England Test Series Schedule 2025 : भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम वॉर्डल टेस्ट चैंपियनशिप के अपने अगले एडिशन की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ करेगी. जी हां, अगले साल जून में भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करने वाली है, जहां दोनों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसका पूरा शेड्यूल भी सामने आ चुका है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस सीरीज के शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान किया. आइए जानते हैं कब-कब और किस मैदान पर मुकाबले खेले जाएंगे.
2025-2027 के बीच अगला WTC एडिशन 
फिलहाल सभी टीमें 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में जुटी हुई हैं. इसके बाद अगला डब्ल्यूटीसी एडिशन 2025 से 2027 तक चलेगा और यह मौजूदा एडिशन के फाइनल के ठीक बाद शुरू होगा, जो इंग्लैंड में ही होगा.  
20 जून से सीरीज की शुरुआत 
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होने वाले मैदान हेडिंग्ले में होगा. दूसरा टेस्ट 2-6 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन में होगा. तीसरा टेस्ट 10-14 जुलाई तक लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होगा, जबकि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23-27 जुलाई के बीच चौथा टेस्ट होगा. दौरे का अंत 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल में अंतिम टेस्ट के साथ होगा.
— BCCI (@BCCI) August 22, 2024
रेस्ट के लिए दिया गया है समय
पहले और दूसरे टेस्ट के बीच एक सप्ताह का अंतर और तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच आठ दिन का अंतराल दिया गया है, जिससे खिलाड़ियों को स्वस्थ होने के लिए पर्याप्त समय मिलता है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रणनीतिक रूप से मैचों को उन स्थानों पर रखा है, जहां इंग्लैंड के स्विंग गेंदबाजों को अलग फायदा होगा.



Source link