india vs england odi series rohit sharma arshdeep singh shardul thakur ishan kishan not play a single match| India vs England: पता नहीं इन खिलाड़ियों से रोहित शर्मा को है क्या आपत्ति? एक मौका देने को राजी नहीं कप्तान

admin

Share



India vs England: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारत ने तीसरी बार इंग्लैंड की धरती पर वनडे सीरीज जीती है. वनडे सीरीज में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज में दो स्टार खिलाड़ियों को एक भी मौका नहीं दिया है. जबकि ये प्लेयर्स चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में. 
इस ऑलराउंडर को नहीं मिला मौका 
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है. जबकि शार्दुल ठाकुर कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर प्लेयर हैं. उनके पास वह कला है कि चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकें. इंग्लैंड की पिचें हमेशा से ही फास्ट बॉलर्स की मददगार होती हैं, इन पिचों पर शार्दुल ठाकुर कातिलाना गेंदबाजी कर सकते थे. शार्दुल को प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मौका मिल सकता था. शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए 19 वनडे मैचों में 25 विकेट हासिल किए हैं. 
इस स्टार ओपनर को नहीं मिला मौका 
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने लंबे समय बाद वापसी की थी, लेकिन वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए. पहले वनडे मैच में उन्होंने 31 रन, दूसरे मैच में 9 रन बनाए. वहीं, तीसरे मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 1 रन निकलना. जब भी उनके ऊपर टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होती वह जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट जाते. फिर भी कप्तान रोहित ने उनकी जगह ईशान किशन को मौका नहीं दिया. जबकि ईशान बहुत ही अच्छी लय में नजर आ रहे थे. 
इस घातक गेंदबाज को किया नजरअंदाज 
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे मैचों में टीम की प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह को मौका नहीं दिया. जबकि अर्शदीप शानदार गेंदबाजी में माहिर हैं. आईपीएल 2022 में अर्शदीप सिंह ने तूफानी खेल दिखाया. उन्होंने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 10 विकेट हासिल किए और वह काफी किफायती भी साबित हुए. जबकि तीनों ही मैचों में खराब फॉर्म से जूझ रहे अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link