IND vs ENG 3rd Odi: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया ने जीत के साथ की थी. वहीं अगले ही मैच में इंग्लैंड ने धमाकेदार वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया है. इस सीरीज का आखिरी मैच रविवार (17 जुलाई) को खेला जाएगा. ये मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होगा, ये वो मैदान है जहां टीम इंडिया आखिरी बार जब खेली थी तो खिलाड़ियों और फैंस को कभी ना भूलने वाली हार मिली थी.
मैनचेस्टर के मैदान पर होगा निर्णायक मैच
टीम इंडिया ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आखिरी मैच 2019 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था. ये मैच इस वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला था, जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. ये वही मैदान है जहां एमएस धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. इस मैच में टीम इंडिया को मुकाबला जीतने के लिए 12 गेंदों पर भारत को 31 रनों जरूरत थी. एमएस धोनी जब मैदान पर खेल रहे थे तो टीम की उम्मीदें भी जिंदा थी, लेकिन धोनी रन आउट हो गए थे और अंत में टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. लगभग तीन साल बाद टीम इंडिया अब इस मैदान पर खेलने उतरेगी.
आंकड़े भी नहीं है टीम के साथ
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर के आंकड़े जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस मैदान पर टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा है, ऐसे में ये आखिरी मुकाबला टीम के लिए काफी मुश्किल होने वाला है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अभी तक 11 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में ही जीत मिली है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर 4 मैच खेले गए हैं और टीम को 1 में ही जीत मिली है. ये जीत भी टीम को 22 जून 1983 को मिली थी.
आखिरी वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर