Virat Kohli Test Centuries : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली डॉन ब्रैडमैन का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं. इससे वह सिर्फ एक शतक ही दूर हैं. विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जो अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है. अगले महीने बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आने वाली हैं, जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के बाद ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने का मौका होगा. बता दें कि टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है.
8 महीने बाद करेंगे वापसी
जनवरी 2024 के बाद से विराट कोहली रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेले हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह आखिरी बार कोई टेस्ट मैच खेले थे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में वह निजी कारणों के चलते नहीं खेले. अब वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से करीब 8 महीने बाद इस फॉर्मेट में वापसी करेंगे. विराट कोहली टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. उनके नाम 8848 रन हैं.
ब्रैडमैन से निकलेंगे आगे!
दरअसल, विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट में डॉन ब्रैडमैन से शतकों के मामले में आगे निकल सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ एक ही सेंचुरी की दरकार है. विराट बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक शतक लगाते ही अपना 30वां शतक पूरा कर लेंगे. डॉन ब्रैडमैन ने अपने पूरे करियर में 29 टेस्ट शतक लगाए थे. विराट कोहली वर्तमान में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे आगे केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट हैं. इन तीनों बल्लेबाजों के 32-32 शतक हो चुके हैं.
9000 रन पूरे करने के करीब