कानपुर: ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसको लेकर स्टेडियम से लेकर होटल तक तैयारियां जोरों पर हैं. खिलाड़ियों और स्टाफ के ठहरने का इंतजाम होटल लैंडमार्क में किया गया है, जहां उन्हें खाने-पीने के खास इंतजाम भी मिलेंगे. इस बार खिलाड़ियों को 5 दिनों तक 5 अलग-अलग राज्यों के खाने का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.
खिलाड़ियों की डाइट का खास ध्यान रखते हुए उनके लिए विभिन्न राज्यों के खाने की योजना बनाई गई है. पहले दिन की शुरुआत अवधी व्यंजनों से होगी, जिसमें मुख्य रूप से नाहारी और कुलचे परोसे जाएंगे. इसके बाद, अगले दिन खिलाड़ियों को राजस्थानी खाने का स्वाद चखाया जाएगा, फिर गुजराती और कोस्टल व्यंजन पेश किए जाएंगे.
खिलाड़ियों की पसंद का ध्यान27 सितंबर से शुरू होने वाले मैच के लिए खिलाड़ी 24 से 25 सितंबर के बीच कानपुर पहुंचेंगे. होटल लैंडमार्क के स्टाफ को खिलाड़ियों की पसंद-नापसंद का अच्छी तरह से ज्ञान है, जिससे वे उनकी डाइट का ध्यान रखेंगे. होटल के हेड शेफ बलराम सिंह ने बताया कि वे पहले भी खिलाड़ियों के लिए विशेष व्यंजन बना चुके हैं और उनकी पसंद के अनुसार इस बार भी खास डिशेज तैयार की जाएंगी.
मैच के बाद मिठाईखिलाड़ियों के लिए मीठे का कोई इंतजाम नहीं होगा, लेकिन मैच खत्म होने के बाद उन्हें कुछ स्वादिष्ट मिठाइयां परोसी जाएंगी. इस प्रकार, खिलाड़ियों के खाने-पीने का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
Tags: India vs Bangladesh, Kanpur news, Local18FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 10:20 IST